हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का पेश किया दावा, जानें कब लेंगे सीएम पद की शपथ

Bindash Bol

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन को इंडिया गठबंधन का नेता चुना गया. उसके बाद हेमंत सोरेन राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे. पहले हेमंत सोरेन ने राज्यपाल संतोष गंगवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा पत्र दिया और फिर सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा.

झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज करने के एक दिन बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रविवार को यहां इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई. उस बैठक में उन्हें नेता चुना गया.

राज्यपाल से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि आज महागठबंधन की ओर से नये सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू किया. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार की गठन का आवेदन और दावा राज्यपाल के समक्ष पेश किया है.

उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री का जिम्मा सौंपा है और सरकार बनाने का न्यौता भी दिया है. इस क्रम में कांग्रेस प्रभारी, आरजेडी और वाम दल के प्रभारी भी साथ रहे. उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को शपथ समारोह का दिन तय किया गया है.

Share This Article
Leave a Comment