Hyperloop : अब 50 मिनट में होगा 250 KM का सफर, तैयार हुआ देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक

Bindash Bol

Hyperloop : इंडियन रेलवे के द्वारा आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार किया गया है। इस सिस्टम से कुछ ही पलों में एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा जा सकेगा। इसी ट्रैक में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को चलाने का टेस्ट किया जा चुका है। अब जल्द ही 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल किया जाएगा। यदि यह सिस्टम सफल रहता है तो देश में रेलवे का पूरा नक्शा ही बदल जाएगा। केवल 50 मिनट में जयपुर से दिल्ली की दूरी तय हो जाएगी।

रेलवे मंंत्री ने शेयर किया हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक का वीडियो

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इसे आईआईटी मद्रास के थाईयूर डिस्कवरी कैंप में लगाया गया है। जिसकी लंबाई करीब 410 मीटर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले हाइपरलूप ट्रेन मुंबई और पुणे के बीच चलेगी।

मुंबई और पुणे का सफर केवल 25 मिनट में पूरा

इससे मुंबई और पुणे का सफर केवल 25 मिनट का रह जाएगा क्योंकि दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 150 किलोमीटर है। यदि यह ट्रैक यहां सफल रहता है तो यह अन्य शहरों में भी विकसित होगा। यदि जयपुर और दिल्ली के बीच इसे बनाया जाता है तो 300 किलोमीटर के सफर में केवल 50 मिनट का समय लगेगा।

यह हाई स्पीड ट्रेन ट्यूब के वैक्यूम में चलेगी

दरअसल हाइपरलूप एक हाई स्पीड ट्रेन है जो ट्यूब के वैक्यूम में चलती है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क अमेरिका में भी इसका प्रस्ताव रख चुके हैं। इस ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 1000 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। फिलहाल इंडिया में इस तकनीक पर काम हो रहा है।

Share This Article
Leave a Comment