पाकिस्तान की घिनौनी करतूत के बाद ICC का ऐलान, भारत आएगी चैंपियंस ट्रॉफी

Siddarth Saurabh

सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली
: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का इंताजर बेसब्री से कर रहे हैं. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है, इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जमकर तैयारी कर रहा है. इस दरमियान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में एक ऐसा कारनामा किया था जिस पर जमकर बवाल हुआ. दरअसल, पीसीबी ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी के टूर का ऐलान किया था. यानी इस ट्रॉफी को अलग-अलग जगहों पर फैंस के बीच लेकर जाया जाएगा. पीसीबी के शेड्यूल के मुताबिक, ट्रॉफी स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर जानी थी. इनमें से स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में आते हैं. ऐसे में अब आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर शहरों का ट्रॉफी टूर करने के कदम पर कड़ी आपत्ति जताई थी और इसकी निंदा की थी. इस घटना के बाद आईसीसी ने पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा किसी भी विवादित PoK में ले जाने से मना कर दिया था. ऐसे में अब आईसीसी ने बड़ा ऐलान नहीं किया है. अब चैंपियंस ट्रॉफी का टूर PoK में नहीं जाएगा. आईसीसी ने नए शहरों के नामों का ऐलान कर दियाा है, आईसीसी ने जिन नए शहरों के चुनाव किया है उसमें PoK का कोई भी शहर इस बार शामिल नहीं है.

आईसीसी के नए शेड्यूल के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी पर 16 नवंबर को इस्लामाबाद, 17 नवंबर को तक्षशिला और खानपुर, 18 नवंबर को एबटाबाद, 19 नवंबर को मुर्री, 20 नवंबर को नथिया गली, और 22 से 25 नवंबर तक कराची का टूर करेगी. इसके बाद ट्रॉफी को बाकी 7 देशों में भेजा जाएगा, जो इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. इसमें भारत का नाम भी शामिल है. चैंपियंस ट्रॉफी का टूर भारत में 15 जनवरी 205 से 26 जनवरी 2025 तक चलेगा, इसके बाद ट्रॉफी वापस पाकिस्तान जाएगी, क्योंकि वह टूर्नामेंट का मेजबान है.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का शेड्यूल

  • 16 नवंबर इस्लामाबाद, पाकिस्तान
  • 17 नवंबर – तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान
  • 18 नवंबर एबटाबाद, पाकिस्तान
  • 19 नवंबर- मुर्री, पाकिस्तान
  • 20 नवंबर- नथिया गली, पाकिस्तान
  • 22 – 25 नवंबर – कराची, पाकिस्तान
  • 26 – 28 नवंबर – अफगानिस्तान
  • 10 – 13 दिसंबर – बांग्लादेश
  • 15 – 22 दिसंबर साउथ अफ्रीका
  • 25 दिसंबर 5 जनवरी ऑस्ट्रेलिया
  • 6 – 11 जनवरी न्यूजीलैंड
  • 12 – 14 जनवरी इंग्लैंड
  • 15 – 26 जनवरी भारत
  • 27 जनवरी से पाकिस्तान
Share This Article
Leave a Comment