ICC Champions Trophy : एक और बड़ा मैच, विराट कोहली के बल्ले से एक और बड़ी पारी. शतक तो नहीं आया पर उस इनिंग का मोल शतक से कम भी नहीं रहा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था. यानी, पीली जर्सी पहने वो टीम जिसने कई बड़े मौके पर टीम इंडिया की राह में रोड़ा अटकाया था. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार उसका सबसे ताजा मिसाल है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी ऑस्ट्रेलिया की फितरत कुछ वैसा ही करने की थी. लेकिन, इस बार विराट उसकी राह में दीवार बन गए . उन्होंने एक बार फिर दुनिया को दिखाया कि कैसे जब मैटर बड़े होते हैं तो वही क्रीज पर खड़े होते हैं.
विराट कोहली के 84 रन का मोल शतक से कम नहीं!
आईसीसी के नॉकआउट मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन का रिकॉर्ड विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले सेमीफाइनल मैच में भी बरकरार रखा. उन्होंने 84 रन की शानदार पारी खेली, जो कि वनडे क्रिकेट में उनका 74वां अर्धशतक है. ये रनचेज में विराट कोहली के बल्ले से निकला 41वां अर्धशतक है. वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनचेज में आया 7वां अर्धशतक है.
6 नॉकआउट मैचों में विराट ने जड़े 390 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विराट के 84 रन ICC के पिछले 6 नॉकआउट मैचों में उनके बल्ले से निकला 5वां फिफ्टी प्लस स्कोर है. उन्होंने 84, 76, 9, 54, 117 और 50 रन का स्कोर किया है. मतलब उन्होंने करीब 72 की औसत से 6 नॉकआउट मैचों में 390 रन जड़े हैं. इससे पता चलता है कि वो बड़े मौकों के कितने बड़े खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली की 84 रन की पारी क्यों है खास?
वनडे में विराट कोहली के कद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली उनकी पारी से और बेहतर ढंग से समझा जा सकता है. विराट ने इस इनिंग में बताया कि कैसे कोई बल्लेबाज बड़े शॉट के लिए ज्यादा ना जाकर भी शानदार पारी खेल सकता है. विराट ने 98 गेंदों का सामना करते हुए जो 84 रन बनाए, उसमें 64 रन उन्होंने विकेटों के बीच दौड़ लगाकर लिए. यानी केवल 20 रन ही उन्होंने बाउंड्री से बटोरे. विराट की इनिंग में 5 चौके शामिल रहे.
विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
किंग कोहली के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली, जिन्होंने 84 रन की बेहद अहम पारी खेली. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोहली ने रन चेज में 3 बड़ी साझेदारियां भी कीं. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े. इन्हीं पार्टनरशिप ने रन चेज को आसान बनाया.
दरअसल, ICC नॉकआउट मैचों में विराट कोहली भरोसे का दूसरा नाम बन चुके हैं. वह ICC नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बल्ले से अब तक 1023 रन ICC नॉकआउट मैचों में आ चुके हैं. विराट कोहली ICC नॉकआउट मैचों में अपने 1000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अब तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है.
ICC नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली- 1023 रन
रोहित शर्मा- 780 रन
रिकी पोंटिंग- 731 रन
सचिन तेंदुलकर- 657 रन
कुमार संगकारा- 595 रन
केन विलियमसन- 546 रन