IND vs AUS: अगर बारिश से रद्द हो गया भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच तो कौन पहुंचेगा फाइनल? जानिए ICC का नियम

Bindash Bol

IND vs AUS : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और अब सेमीफाइनल मुकाबलों की बारी है. 4 फरवरी से नॉकआउट मैचों की शुरुआत होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी और आईसीसी ने नॉकआउट मैचों के लिए इस बार क्या नियम बनाए हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ रद्द तो क्या होगा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बारिश और ऑस्ट्रेलिया का एक अगल ही रिश्ता रहा है. पिछले दो एडिशन में ऑस्ट्रेलिया के 3 मैच बारिश में धुल गए थे. वहीं, इस बार भी बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया का एक मैच नहीं खेला जा सका था. ऐसे में फैंस के मन में ये डर बना हुआ है कि सेमीफाइनल में भी ऐसा ही कुछ होता है तो कौन सी टीम को नुकसान होगा. बता दें, आईसीसी ने इस बार दोनों सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है. लेकिन खेल को तय दिन पर ही खत्म करने की पूरी कोशिश की जाएगी. अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा जहां से रोका जाएगा.

साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड मैच के लिए भी रिजर्व डे
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा. ये दोनों टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस मुकाबले के लिए 6 मार्च को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. अगर इस मुकाबले का भी नतीजा नहीं निकलता है तो साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. दरअसल, साउथ अफ्रीका ग्रुप बी में टॉप पर रही थी. वहीं, न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर खत्म किया था.

यानी भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच अगर 4 मार्च को पूरा नहीं होगा है तो 5 मार्च को रिजर्व डे के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, डकवर्थ लुईस नियम के तहत नतीजा निकालने के लिए बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 25 ओवर खेलने होंगे. ग्रुप स्टेज में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 20 ओवर ही खेलने होंते हैं. लेकिन रिजर्व डे पर भी मुकाबले का नतीजा नहीं निकलता है तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. बता दें, भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही थी. ऐसे में मुकाबले का नतीजा नहीं निकलने पर भारत फाइनल खेलेगा.

Share This Article
Leave a Comment