IND vs ENG: टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने अभिषेक, 37 गेंदों पर जड़ा सैकड़ा

Bindash Bol

IND vs ENG : अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर रोहित शर्मा का नाम आता है. जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों में शतक पूरा किया था. अब उनके बाद अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में सैकड़ा जड़ा है. तीसरे स्थान पर संजू सैमसन का नाम आता है. सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों में शतक पूरा किया था.

भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाज

35 गेंद – रोहित शर्मा – बनाम श्रीलंका
37 गेंद – अभिषेक शर्मा – बनाम इंग्लैंड
40 गेंद – संजू सैमसन – बनाम बांग्लादेश
41 गेंद – तिलक वर्मा – बनाम दक्षिण अफ्रीका
45 गेंद – सूर्यकुमार यादव – बनाम श्रीलंका

अभिषेक ने सैमसन को पीछे छोड़ा

अभिषेक अपनी दमदार पारी की मदद से भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने 37 गेंदों पर शतक लगाया और संजू सैमसन को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. सैमसन ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों पर शतक लगाया था, लेकिन अब अभिषेक ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 35 गेंदों पर ऐसा किया था.

साहिल चौहान के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का खास कारनामा एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान के नाम दर्ज है. उन्होंने साइप्रस के खिलाफ 2024 में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों में शतक जड़ दिया था. तब से अबतक टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का खास कारनामा उन्हीं के नाम दर्ज है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाज

27 गेंद – साहिल चौहान (एस्टोनिया) – बनाम साइप्रस – 2024
33 गेंद – जान निकोल लोफ्टी-ईटन (नामीबिया) – बनाम नेपाल – 2024
33 गेंद – सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) – बनाम गाम्बिया – 2024
34 गेंद – कुशल मल्ला (नेपाल) – बनाम मंगोलिया – 2023
35 गेंद – डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका) – बनाम बांग्लादेश – 2017

Share This Article
Leave a Comment