IND vs ENG: बुमराह का पंजा, फिर केएल राहुल की पारी, तीसरे दिन के आखिरी सेशन में ऐसे बदला खेल

Bindash Bol

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी और फिर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 96 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. हालांकि तीसरा दिन इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के लिए काफी निराशाजनक रहा. वो शतक से एक रन से चूक गए और 99 रन पर पवेलियन लौट गए. भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने वाले ब्रूक को तीन जीवनदान मिला, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए और शतक से चूक गए, लेकिन उनकी शानदार पारी की मदद से इंग्लैंड ने अपनी पारी में 465 बनाए. हालांकि इंग्लैंड भारत की पहली पारी के मुकाबले 6 रन से पीछे रह गया. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे. भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 47 और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त हो गया.

शतकवीर ऑली पोप नहीं दिखा पाए कमाल

पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक लगाने वाले उप कप्तान ऑली पोप तीसरे दिन कुछ खास नहीं कर पाए और अपने स्कोर में केवल 6 रन जोड़कर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बन गए. पोप ने 137 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली. इसके बाद हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स ने तेजी से रन बटोरने शुरू ही किए थे कि मोहम्मद सिराज ने स्टोक्स (20) को पंत के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया, लेकिन इसके बाद भी भारत की परेशानी खत्म नहीं हुई और ब्रूक विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया. लंच तक इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया.

प्रसिद्ध कृष्णा ने कराई वापसी
लंच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जेमी स्मिथ (40 रन) को आउट करके 73 रनों की इस साझेदारी को तोड़ दिया. इसके बाद हैरी ब्रूक भी 99 रन के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बन गए. निचले क्रम के बल्लेबाजों क्रिस वोक्स (38 रन) और ब्राइडन कार्स (22 रन) ने भी टीम के लिए उपयोगी रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा को तीन विकेट और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिला.

टीम इंडिया की खराब शुरुआत
6 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद जब टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हुई तो पिछली पारी के शतकवीर यशस्वी जायसवाल से फिर से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो केवल 4 रन बनाकर ब्राइडन कार्स का शिकार बन गए, लेकिन इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने भारत की पारी को संभाला और 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इस साझेदारी को कप्तान बेन स्टोक्स ने तोड़ा उन्होंने साई सुदर्शन को आउट करके भारत को दूसरा झटका दिया. सुदर्शन ने 48 गेंदों में चार चौके की मदद से 30 रन बनाए.

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment