IND W vs PAK W: भारत ने पाकिस्तान को 12वीं बार धोया, इस बार महिला टीम ने वर्ल्ड कप में निकाली हेकड़ी

Bindash Bol

IND W vs PAK W: भारतीय महिला टीम ने 12वीं बार पाकिस्तान को धूल चटा दी है। महिला वनडे विश्व कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर 88 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इसी के साथ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत मिल चुकी है। श्रीलंका के बाद अब भारतीय शेरनियों ने पाकिस्तान को रौंद डाला है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 248 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। दीप्ति शर्मा एक बार फिर गेंद और बल्ले से कमाल किया है।

भारत ने पाकिस्तान को दिया था 248 रनों का लक्ष्य

कोलंबो में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारत को आमंत्रित किया। जवाब में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 247 रन बनाईं। स्मृति मंधाना का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। सिर्फ 23 रन बनाकर वह आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी कुछ खास नहीं किया और 19 रन बनाकर पेवेलियन लौट गईं। उनके अलावा प्रतीका रावल 31, जेमिमा रॉड्रिग्स 32, दीप्ति शर्मा 25, स्नेह राणा 20, एन चरिनी 1 और क्रांति गौड़ ने 8 योगदान दिया। रेणुका सिंह ठाकुर का इस मुकाबले में खाता नहीं खुला, जबकि अंत में रिचा घोष ने 20 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 35 नाबाद रनों की पारी खेली।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की गेंदबाजी कैसी रही?

पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। टीम के लिए सबसे अच्छी प्रदर्शन डीयाना बेग ने करके दिखाया। उन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट लिए। सादिया इकबाल ने भी 10 ओवर में 47 रन देकर दो विकेट अपने नाम की है। कप्तान फातिमा 10 ओवर में 38 रन दिए और दो विकेट झटके। वहीं, रमीम शमीम और नसरा संधू को एक-एक विकेट मिला।

भारत के खिलाफ कितना रन बना सकी पाकिस्तान की टीम?

भारतीय टीम के सामने 248 रनों के लक्ष्य के सामने पूरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी 43 ओवर में 159 पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 81 रन सिद्रा अमीन ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्के लगाए। उनके अलावा नतालिया परवेज ने 33, सिद्रा नवाज 14, डीयाना बेग 9, सदफ शमस 6, मुनीबा अली 2, फातिमा सना 2, आलिया रियाज 2, रमीन शमीम 0, नशरा संधू 2* और सादिया इकबाल 0 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ बरपाया कहर

बल्ले से जो काम अधूरा रह गया था, उसे टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पूरा कर दिया। गेंद से सभी गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट क्रांति गौड़ ने लिए। दीप्ति शर्मा ने भी 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा स्नेह राणा को भी 2 सफलता मिली। क्रांति को उनकी लाजवाब गेंदबाजी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

Share This Article
Leave a Comment