India-Pakistan Ceasefire : भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर

Bindash Bol

India-Pakistan Ceasefire: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से बन रही युद्ध की स्थिति आखिरकार युद्ध तक नहीं पहुंची। भारतीय विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच तत्काल प्रभाव से सीजफायर की घोषणा की।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलट्री ऑपरेशन ने भारतीय डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलट्री जनरल को दोपहर 3.35 बजे फोन किया। दोनों इस बात पर सहमत हुए कि दोनों देश भारतीय समयानुसार 5 बजे से गोलीबारी और जमीन, आकाश और जल पर सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस संबंध में दोनों तरफ निर्देश दे दिए गए हैं। दोनों डीजीएमओ 12 मई को 12 बजे से फिर चर्चा करेंगे।

ट्रंप ने चंद मिनट पहले किया था ऐलान

विदेश सचिव द्वारा सीजफायर की घोषणा से चंद मिनट पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया था। ट्रंप ने कहा कि रात को अमेरिकी की मध्यस्थता में हुई लंबी वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से और तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं। कॉमन सेंस और महान बुद्धिमता के लिए दोनों देशों को बधाई।

क्या बोले इशाक डार

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं।”

आतंकवाद के खिलाफ भारत का अडिग रुख

भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है। भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है। भारत ऐसा करना जारी रखेगा।”

जेडी वेंस ने क्या कहा?

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने का कहा, “राष्ट्रपति की टीम, खासकर सेक्रेटरी रुबियो का काम शानदार रहा। मैं भारत और पाकिस्तान के नेताओं के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और इस युद्ध विराम में शामिल होने की इच्छा के लिए आभार व्यक्त करता हूं।”

Share This Article
Leave a Comment