India Pakistan Ceasefire : पाकिस्तान ने भारत के साथ सीजफायर का समझौता करने के कुछ घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया। पाकिस्तानी सरकार ने शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर का समझौता किया और रात होते-होते सेना ने ड्रोन से हमला कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान में सेना और सरकार के बीच मतभेद हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि पाकिस्तानी सरकार सीजफायर के लिए तैयार थी।
पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम का उल्लंघन होने पर भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव किया। इसके बाद कई ड्रोन मार गिराए। वहीं, कई ड्रोन वापस भी लौट गए। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। पाकिस्तान के कई शहरों में धमाके की खबर आई। पेशावर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कई इलाकों में धमाकों की बात सामने आई।
कई राज्यों में पाकिस्तानी हमला
शनिवार रात भारत के कई इलाकों में पाकिस्तान ने हमला किया। जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक ड्रोन देखे गए। इसके बाद सभी संवेदनशील इलाकों में ब्लैक आउट लगा दिया गया। ड्रोन लौटने के बाद भी राजस्थान में एहतियातन कई जगहों पर रात भर ब्लैक आउट रहा। राजस्थान के जालीपा में तेज धमाका सुना गया।