India Pakistan Ceasefire : 7 मई से लेकर 10 मई तक पराक्रम का ऐसा प्रसारण हुआ कि पाकिस्तान अगर संघर्ष विराम नहीं करता तो उसके अस्तित्व का आखिरी चरण आरंभ हो चुका था. 3 दिनों में इतनी तेजी से घटनाक्रम बदला कि हर घंटे पाकिस्तान तबाही की गहरी खाई में धंसता चला गया.
ऑपरेशन सिंदूर से भारत को क्या हासिल हुआ?
भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मई को तनाव की शुरुआत हुई थी. भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए PoK और पाकिस्तान में उसके आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे तबाह कर दिया. सेना ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को टारगेट किया न कि किसी अन्य जगहों को. इस हमले में कम से कम 100 आतंकी मारे गए. ऐसा कर भारत ने बता दिया कि वह अब आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा.
चार दिनों तक चली इस तनातनी के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हो चुकी है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया कि आतंकवाद और उकसावे की कार्रवाई का अब करारा जवाब मिलेगा.
ऑपरेशन सिंदूर से भारत को क्या हासिल?
- भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों को 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे 9 आतंकी संगठनों के ठिकानों पर अटैक किया.
- सबसे बड़ी बात की भारत ने पाकिस्तान में आतंकी के ठिकानों पर हमला किया. इन हमलों के जरिए भारत ने दुनिया को साबित कर दिया है कि पाकिस्तान का हर इंच उसकी पहुंच में है. इसके साथ ही भारत ने इस धारणा को भी तोड़ दिया कि आतंकवादी और उसके समर्थक अलग-अलग होते हैं. उसने दोनों को निशाना बनाया है.
- ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने एक लाल रेखा खींच दी है, जिसे पाकिस्तान अब और अनदेखा नहीं कर सकता. भारत लक्षित आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकता है. अगर ऐसा करेगा तो उसे करारा जवाब मिलेगा.
- ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पहली बार आतंकियों और उसके आंकाओं दोनों के खिलाफ कार्रवाई की.
- ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान की कमजोर एयर डिफेंस सिस्टम को उजागर किया गया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम बायपास कर दिया. 25 मिनट में एकसाथ 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए. SCALP मिसाइलों और हैमर बमों से लैस भारतीय राफेल जेट विमानों ने बिना किसी नुकसान के मिशन को अंजाम दिया.
- भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने शानदार प्रदर्शन किया. S-400 सुदर्शन चक्र और आकाशतीर एयर डिफेंस सिस्टम ने सैकड़ों पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया.
- ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को टारेगट किया गया. किसी भी सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना नहीं बनाया गया. भारत ने बेहद सटीकता से ऑपरेशन को अंजाम दिया.
- भारत ने कई खूंखार आतंकवादियों का खात्मा किया, जिनमें भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल आतंकवादी भी शामिल हैं. एक ही रात में कई आतंकी मॉड्यूल के नेतृत्व का सफाया कर दिया गया.
- भारत ने पाकिस्तान के कई एयर कैंप को टारगेट किया. तीन घंटों में भारत ने पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी, सियालकोट, शोरकोट, जकोबाबाद और रहीमयार एयरबेस जैसे एयरबेस को टारगेट किया. इसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ.
- ऑपरेशन सिंदूर के जरिए तीनों सेनाओं ने अहम भूमिका निभाई. तीनों का जबरदस्त कोऑर्डिनेशन भी दिखा.
- ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत अपने लोगों की रक्षा के लिए तत्पर है. आतंक को कभी भी, कहीं भी दंडित किया जाएगा. इसने यह भी दिखाया कि आतंकवादियों और उनके आकाओं के पास छिपने के लिए कोई जगह नहीं है.
- भारत को दुनिया भर से समर्थन मिला. दुनिया के कई नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन कर रहे हैं.
भारत के हमलों से हुए तबाह, सामने आईं सैटेलाइट तस्वीरें
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक कर नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था. उसके बाद पाकिस्तान की हिमाकत कम नहीं हुई और उसने भारत के सीमावर्ती इलाकों में न केवल गोलाबारी की, बल्कि ड्रोन और मिसाइल अटैक करने की कोशिश की, जिसे भारत के एयरडिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की हिमाकत के जवाब में 10 मई की सुबह भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाया और उन्हें भारी क्षति पहुंचाई, हालांकि भारत द्वारा पहले क्षति की बात कही जा रही थी, लेकिन अब इन हमलों की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई है, जो क्षति की पुष्टि कर रही है.
भारत द्वारा 10 मई को किए गए सटीक हवाई हमलों में पाकिस्तान वायुसेना (PAF) के चार प्रमुख एयरबेसों को गंभीर क्षति पहुंची है. भारतीय निजी सैटेलाइट फर्म KAWASPACE और चीनी फर्म MizhaVision द्वारा जारी की गई उच्च-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट इमेजरी ने हमलों के प्रभाव की पुष्टि की है. इन हमलों में भारत की ओर से एयर-लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल (ALCM), संभवतः ब्रह्मोस, का इस्तेमाल किया गया.
भोलारी एयरबेस: पूरी तरह तबाह
- PAF का भोलारी एयरबेस भारत के सबसे घातक हमलों में से एक का निशाना बना. KAWASPACE द्वारा जारी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि
- एयरबेस का एक प्रमुख हैंगर पूरी तरह नष्ट हो गया है.
- चारों ओर संरचनात्मक मलबा फैला हुआ है.
- रनवे से हैंगर की निकटता यह संकेत देती है कि यह त्वरित प्रतिक्रिया मिशनों के लिए इस्तेमाल होता था.
जैकोबाबाद एयरबेस: मुख्य एप्रन पर हमला
- PAF बेस शाहबाज (जैकोबाबाद) पर भी भारतीय मिसाइलों ने सटीक वार किया.
- सैटेलाइट इमेज में मुख्य एप्रन पर स्थित एक हैंगर को गंभीर क्षति पहुंची है
- एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) बिल्डिंग को भी मामूली और संभावित द्वितीयक क्षति का अनुमान जताया गया है.
सरगोधा एयरबेस: रनवे को नुकसान
- सरगोधा एयरबेस की तस्वीरें हमले के कुछ घंटे बाद सामने आईं.
- रनवे और आसपास की संरचनाओं में हल्का लेकिन रणनीतिक नुकसान देखा गया है.
- हमलों का उद्देश्य बेस की ऑपरेशनल क्षमता को सीमित करना माना जा रहा है.
नूर खान एयरबेस: ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना
- चीनी फर्म मिजाविज़न द्वारा जारी तस्वीरों से पता चलता है कि
- नूर खान एयरबेस पर भारत का निशाना ग्राउंड सपोर्ट वाहनों और बुनियादी ढांचे पर था.
हमलों का मकसद बेस के लॉजिस्टिक और सपोर्ट सिस्टम को निष्क्रिय करना था.
इन हमलों के बाद रक्षा विश्लेषकों का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई केवल राजनयिक स्तर पर नहीं, बल्कि सैन्य शक्ति के रूप में भी की जाएगी.
कैसे बनी भारत-पाकिस्तान में सीजफायर पर सहमति?
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी फिलहाल बंद है. कल यानी 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई थी. हालांकि, इसके बाद भी पाक ने नापाक हरकत की. उसे सीजफायर का उल्लंघन किया और भारत पर हमले की कोशिश की लेकिन भारत ने उसके नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया. भारत ने उसके सभी ड्रोन और मिसाइल मार गिराए. मगर इस खबर में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आखिर वो कौन सा टर्निंग प्वाइंट था, जिसके बाद भारत-पाक में सीजफायर पर सहमति बनी?
दरअसल, 9 मई को भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हवाई हमले किए और 10 मई की सुबह भी जवाबी गोलाबारी की. भारत की जवाई कार्रवाई के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर से बात की. मुनीर से बातचीत के बाद रूबियो ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को फोन किया और बताया कि पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है.
हालांकि, इस दौरान भारत ने साफ कर दिया कि बातचीत DGMO के बीच ही होनी चाहिए, किसी और के बीच नहीं. पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय समकक्ष से 10 मई को दोपहर 1 बजे का समय मांगा. इससे पहले भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के DGMO को बताया था कि उसने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
उन्होंने (पाक DGMO) भारत के हवाई ठिकानों पर हमला करने के बाद समय मांगा. दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास भारत और पाक DGMO के बीच बातचीत हुई. इसके कुछ घंटे बाद यानी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर भारत-पाक के बीच सीजफायर की घोषणा की. इसके कुछ देर बाद विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजफायर की पुष्टि की.
सीजफायर पर DGMO ने क्या कहा?
11 मई तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि 10 मई को दोपहर 3.35 बजे पाक DGMO के साथ मेरी बातचीत हुई और इसके बाद शाम 5 बजे से दोनों पक्षों द्वारा सीमा पार से गोलीबारी और हवाई घुसपैठ बंद हो गई. हमने 12 मई को 12 बजे आगे बात करने का भी फैसला किया ताकि इस समझौते को लंबे समय तक बनाए रखने के तौर-तरीकों पर चर्चा की जा सके.
राजीव घई ने आगे बताया कि सीजफायर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया. सीमा पार और नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की गई. हमने मजबूती से इसका जवाब दिया. हमने आज सुबह पाकिस्तान के DGMO को एक और हॉटलाइन संदेश भेजा है, जिसमें 10 मई को DGMO के बीच हुए समझौते के उल्लंघन को उजागर किया है और कहा है कि अगर आज रात या उसके बाद या बाद में ऐसा दोबारा हुआ तो हम इसका कड़ा जवाब देंगे. सेना प्रमुख ने हमें जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी है.
ऑपरेशन सिंदूरः भारत ने मात्र 3 घंटे में 11 एयरबेस ध्वस्त किए
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसकी जानकारी DGMO ने दी है. उन्होंने बताया है कि 23 मिनट में 9 आतंकी कैंप और मात्र 3 घंटे में 11 एयरबेस ध्वस्त किए गए हैं. 100 से ज्यादा आतंकी और 40 सैनिक ढेर किए गए हैं. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर जारी है. साथ ही सभी लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर का लक्ष्य हासिल किया- भारतीय एयर फोर्स
भारतीय एयर फोर्स की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा दावा किया गया है. एयर फोर्स ने कहा है कि हमें जो टास्क मिला उसे पूरा किया गया है. ऑपरेशन सिंदूर का लक्ष्य हासिल किया गया है. साथ ही पाकिस्तान एयरफोर्स के हमले नाकाम किए गए हैं.
भारत-पाकिस्तान के DGMO की आज होगी बातचीत
भारत और पाकिस्तान के DGMO की आज दोपहर 12 बजे बातचीत होगी. सीजफायर को आगे जारी रखने के तौर-तरीकों पर विचार विमर्ष किया जाएगा. भारत ने साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच में तीसरा पक्ष या कोई और देश मंजूर नहीं है.
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के मंसूबे को पूरी तरह से मिट्टी में मिला दिया गया और पाकिस्तान की तबाही के सबूत भी दिखा दिए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम हमले का बदला लिया, तो पाकिस्तान बौखला गया. उसने साजिशों की नई फेहरिस्त तैयार कर ली, लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार थी. एक तरफ उसकी एलओसी पर फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया. दूसरी तरफ उसके ड्रोन हमलों को रोका गया. भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया. इसके बाद पलटवार ने भारत ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दीं. कई एयरबेस, डिफेंस सिस्टम तबाह कर डाले. पाकिस्तान पूरी तरह घुटनों पर आ गया और फिर उसने संघर्ष विराम के लिए गुहार लगाई. ये सब 72 घंटे में हुआ, जिसमें पाकिस्तान की पूरी तरह बेनकाब हो गया.