India-Pakistan War : पहलगाम आतंकी हमले के बदले भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर करारा प्रहार किया है. भारत के हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है. दोनों देशों के मौजूदा हालात पर अमेरिका समेत दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं. इस बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कहा है कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान के मामले में दखल नहीं देगा.
एक इंटरव्यू के दौरान जेडी वेंस ने कहा कि हम भारत-पाकिस्तान से हथियार डालने को नहीं कह सकते, अमेरिका का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष ऐसा मामला है, जिसमें अमेरिका की सीधी भूमिका नहीं बनती. अमेरिका इन हालात को नियंत्रित करने की स्थिति में नहीं है और ये टकराव अमेरिका का मसला नहीं है.
‘उम्मीद है कि परमाणु युद्ध नहीं होगा’
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम जल्द से जल्द दोनों देशों के चल रहे तनाव कम करना चाहते हैं. वेंस ने कहा कि हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, इसमें हमारा कोई काम नहीं है. उन्होंने कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है. इसके साथ ही वेंस ने ये भी कहा कि उम्मीद है कि परमाणु युद्ध नहीं होगा. उन्होंने कहा कि परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच तनाव पर हम हमेशा ही चिंतित होते हैं.
हम भारत-पाकिस्तान को कंट्रोल नहीं कर सकते’
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा कि हम इन देशों को कंट्रोल नहीं कर सकते, हम इन्हें बस तनाव कम करने को कह सकते हैं. वेंस ने कहा कि हम न तो भारत को हथियार डालने के लिए कह सकते हैं और न ही पाकिस्तान को. हम इसे राजनयिक तरीके से सुलझाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये तनाव किसी बड़े क्षेत्रीय जंग में न बदले और ये परमाणु युद्ध की ओर न जाए. हम इस बारे में चिंतित हैं. वेंस ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि यह विवाद जल्द से जल्द शांत हो. उनका मानना है कि क्षेत्रीय स्थिरता न केवल दक्षिण एशिया के लिए, बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी जरूरी है, लेकिन इसका हल स्थानीय स्तर पर ही निकलना चाहिए.
पाक को भारत ने दिया करारा जवाब
बीते मंगलवार को भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया. भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की और उन्हें ढेर कर दिया. भारत ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी ठिकानों पर अटैक किया. इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. गुरुवार को उसने देश में पंजाब, जम्मू, राजस्थान, उधमपुर सहित कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश हालांकि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया.