India vs Pakistan : पाकिस्तान के बाद अब तुर्किए की खैर नहीं…

Bindash Bol
  • भारत के लपेटे में आए तुर्की और अजरबैजान, पाकिस्‍तान का समर्थन कर फंस गए दोनों देश, अब होगा करोड़ों का नुकसान
  • भारत की सैन्य कार्रवाई का तुर्की और अजरबैजान ने विरोध किया.
  • भारतीय ट्रैवल कंपनियों ने तुर्की और अजरबैजान की बुकिंग रोकी.
  • तुर्की और अजरबैजान को करोड़ों का नुकसान होने की संभावना.

India vs Pakistan : पाकिस्तान से यारी तुर्किए पर भारी पड़ गई है. भारत में बड़े पैमाने पर तुर्किए का बहिष्कार हो रहा है. तुर्किए के अलग-अलग शहरों में होटल और रिसोर्ट की बुकिंग कैंसिल करवा दी गई है. तुर्किए में फिल्मों की शूटिंग पर रोक की मांग की गई है. भारत में तुर्किए के सेब का बहिष्कार किया गया है. व्यापारी हों या खरीदार, सभी तुर्किए से सामान लेने से बच रहे हैं. दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी ने तुर्किए की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ समझौता तोड़ दिया. दरअसल, ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि तुर्किए ने भारत के साथ विश्वासघात किया.

तुर्किए ने भारत पर हमले के लिए पाकिस्तान को ड्रोन भेजे. पाकिस्तान ने तुर्किए के ड्रोन से भारत पर हमले की कोशिश की लेकिन भारत ने तुर्किए के ड्रोन को भी मार गिराया. जिस भारत ने बुरे समय में तुर्किए का मदद किया, उसी तुर्किए ने भारत के साथ दगा कर गया. भारत में बड़े पैमाने पर तुर्किए का विरोध हो रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि तुर्किए पर अब तक क्या क्या हुआ है?

  • भारत में तुर्किए के सेब का बहिष्कार किया गया. गाजियाबाद-पुणे सहित कई जगहों पर इसका बहिष्कार किया गया. वहीं, हिमाचल के सेब उत्पादक संघ ने तुर्किए से सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. फसली सीजन में 1000-1200 करोड़ रुपये के सेब की खरीद होती थी.
  • उदयपुर के व्यापारियों ने बड़ा फैसला लिया है. व्यापारियों ने तुर्किए के साथ मार्बल व्यापार बंद कर दिया है. दरअसल, यह विरोध पाकिस्तान का समर्थन करने पर शुरू किया गया है.
  • तुर्किए में फिल्मों की शूटिंग पर रोक की मांग की गई है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) ने फिल्म निर्माताओं से बहिष्कार का आग्रह किया है. FWICE ने अपील की है कि भारतीय फिल्म मेकर्स तुर्किए से दूरी बनाएं.
  • तुर्किए और अजरबैजान के अलग-अलग शहरों में होटल, रिसोर्ट की बुकिंग कैंसिल करवा दी गई हैं. बुकिंग में 60 फीसदी की कमी आई है. भारत के खिलाफ पाकिकस्तान को तुर्किए और अजरबैजान ने मदद की थी. इससे तुर्किए की फिल्म इंडस्ट्रीज को बड़ा नुकसान हुआ है.
  • दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने तुर्किए की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ समझौता रद्द कर दिया है. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने कहा कि हम देश के साथ खड़े हैं.
  • RSS से जुड़े संगठन ने तुर्किये पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. स्वदेशी जागरण मंच ने पाक के साथ तुर्किये के नापाक गठबंधन के कारण सरकार से उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने, नागरिक उड्डयन संपर्क निलंबित करने और पर्यटन को कमतर करने की अपील की है.
  • शिवसेना ने मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी को चिट्ठी लिख कर मुंबई एयरपोर्ट तुर्की से एफिलिएटेड ग्राउंड हैंडलिंग संगठन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. तुर्किए के TRT वर्ल्ड और अजरबैजान से जुड़े अकाउंट भी बंद किए गए.

भारत का नया ‘दुश्मन’ निकला तुर्किए

ये वही तुर्किए है, जहां 2023 में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. हजारों लोगों की मौत हुई थी जबकि लाखों जख्मी हुए थे. उस समय भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया था. भारत ने तुर्किए की मदद के लिए कई टन अनाज, मेडिकल किट और कपड़े भेजे थे. मगर तुर्किए ने बदले में भारत को दिया तो सिर्फ धोखा. वो भी उस समय जब पाक से तनाव चल रहा था.

यहां तुर्किए को भारत का साथ देना चाहिए लेकिन उसने पाकिस्तान का साथ दिया. कुल मिलाकर पाक का साथ देकर तुर्किए बुरी तरह फंस गया है. भारत के लोगों ने तुर्किए का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. इस बहिष्कार के कारण उसे करीब 32000 करोड़ का घाटा होगा. तुर्किए के साथ-साथ अजरबैजान की भी बुकिंग रद्द की गई है. अजरबैजानी फौज भी तुर्किए के साथ थी. उसने भी पाक का साथ दिया.

Share This Article
Leave a Comment