India vs Pakistan : पाकिस्तान 146 रनों पर ऑल आउट, आखिरी 9 विकेट 33 रन पर गिरे

Bindash Bol

India vs Pakistan : दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय स्पिनरों ने जो जाल बुना, उसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज फंस गए और पूरी टीम 146 रनों पर ऑल आउट हुई. पाकिस्तान पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. पाकिस्तान को फरहान और फखर की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इसे बाद पाकिस्तान ने सरेंडर कर दिया. कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन किया. कुलदीप ने 4 विकेट झटके, जबकि अक्षर और वरुण के खाते में दो-दो सफलताएं आईं. वहीं बुमराह ने दो विकेट झटके. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 38 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों के दम पर 57 रनों की पारी खेली,जबकि फखर जमान ने 35 गेंदों में 46 रन बनाए. उनके अलावा सैम अयूब 14 रन बना पाए. इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया.

बता दें, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है. हार्दिक चोटिल हैं, जबकि बुमराह और दुबे की वापसी हुई है. हार्दिक की जगह रिंकू सिंह आए हैं. जबकि अर्शदीप और हर्षित, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैच में मौका मिला था, उन्हें बाहर बैठना पड़ा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान बिना किसी बदलाव के उतरी है. बीते 41 सालों में 17 संस्करण हुए हैं और ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत-पाकिस्तान टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं.

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Share This Article
Leave a Comment