INDvsENG : आकाशदीप और मोहम्मद सिराज, दोनों बर्मिंघम टेस्ट में भारत के हीरो रहे। पहली पारी में भारत ने 587 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। मियां भाई ने 19.3 ओवर में 3 मेडन के साथ 70 रन देकर 6 विकेट लिए। आकाशदीप ने 20 ओवर में 2 मेडन सहित 88 रन देकर 4 सफलता हासिल की। चौथी पारी में इंग्लैंड 608 के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। अबकी बार आकाशदीप ने 21.1 ओवर में 2 मेडन के साथ 99 रन देकर 6 शिकार किए। मोहम्मद सिराज ने 12 ओवर में 3 मेडन के साथ 57 रन देकर 1 सफलता हासिल की। दोनों शूरवीरों ने मिलकर 17 विकेट लिए और भारत को 336 रन से ऐतिहासिक जीत दिला दी।