INTERNATIONAL YOGA DAY 2025 : स्वस्थ और हेल्दी झारखंड बनाने में योग सहायक : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी

Bindash Bol

INTERNATIONAL YOGA DAY 2025 : विश्व भर में “एक पृथ्वी, एक स्वस्थ और एक योग” की थीम पर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज राजधानी रांची सहित राज्यभर में बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. स्कूल, कॉलेज, मेडिकल-नर्सिंग कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं द्वारा सुबह-सुबह योगाभ्यास के विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए. वहीं झारखंड का राजकीय कार्यक्रम राजधानी रांची के ओल्ड जेल परिसर स्थित बिरसा फन पार्क में आयोजित किया गया.

स्वास्थ्य विभाग के आयुष निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राजकीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रह चुके भाजपा के विधायक सीपी सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने योग प्रशिक्षक डॉ. अर्चना के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया. इस कार्यक्रम स्थल पर बड़े एलईडी (LED) स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग कार्यक्रम का भी लोगों ने सीधा प्रसारण देखा.

इस बार विश्व भर में “एक पृथ्वी, एक स्वस्थ और एक योग” की थीम पर योग दिवस मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार का सपना स्वस्थ और हेल्दी झारखंड बनाने की है और इस सपने को पूरा करने में योग सहायक बनेगा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मंच पर मौजूद भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री सीपी सिंह को हर दिन योग करने की सलाह दी. साथ ही चुटकी लेते हुए कहा कि इससे न केवल मानसिक तनाव से आप मुक्ति पाएंगे बल्कि आपके दिलो-दिमाग में अच्छी बातें आएंगी.

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राजकीय कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह बात सत्य है कि मैं पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विरोध करता था. जब मैं इस पद पर नहीं था तब मुझे लगता था कि “योग” को कुछ पार्टी हाईजैक करना चाहती है. जिस तरह से यह देश में पेश किया जा रहा था कि हम लोग यह वाला लाए हैं मैं उसका विरोध करता था. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि योग का मैंने कभी विरोध नहीं किया.

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज आज योगा डे हैरान और इस दिन हमारा संदेश झारखंडवासियों को यही है कि हमलोग न सिर्फ खुद तनावमुक्त हो बल्कि राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने का अपने मुख्यमंत्री के सपने को भी पूरा करें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना है कि हमारा राज्य एक स्वस्थ राज्य हो, हेल्दी राज्य हो और इसको लेकर हम लोग लगातार कई कार्यक्रम चला रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हम लोग योग दिवस कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुए हैं. भले ही आज के दिन को 11वां अंतर्राष्ट्रीय दिवस कहा जा रहा हो पर उनका इससे थोड़ा अलग मानना है. योग-आसन तो वर्षों वर्ष से होता आया है. हमारे दादा-परदादा के परदादा लोग भी योग करते थे, उस समय जिम नहीं था. लोग योग पर विश्वास करते थे कई तरह के व्यायाम करते थे और हेल्दी रहते थे आज कुछ लोग या साबित करना चाहते हैं कि योग हमारा देन है ऐसी कोई बात नहीं है. यह जरूर है कि हम लोग योग को हाईटेक किए हैं. युवा पीढ़ी को बता रहे हैं कि योग क्या है, योगा करो व्यायाम करो इस दिशा में हम लोग सभी लोग एक मंच पर आए हैं.

रांची विधायक सीपी सिंह ने राजकीय कार्यक्रम के दौरान कहा कि योग के बारे में जानकारी लोगों को बहुत पहले से थी लेकिन अगर ईमानदारी से कहा जाए तो इसे प्रत्येक दिन करने का अभ्यास और पूरे देश को इससे परिचय कराने का काम बाबा रामदेव ने किया. जब टेलीविजन पर योग के कार्यक्रम आने लगा तो मैं देखता था कि लोग ट्रेन के अंदर भी प्राणायाम करने लग जाते थे. आपको हर जगह दोनों उंगलियों को रगड़ते लोग मिल जाएंगे.

सीपी सिंह ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनें तो उन्होंने पूरे विश्व के पटल पर योग को लाने का काम किया. पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इसे 21 जून को मनाया जाने लगा. योग करने से मन और तन स्वस्थ रहता है.”योग भगाए रोग” और यह भी कहा जाता है कि ऐसे भी “हेल्थ इज वेल्थ”. इसलिए हर व्यक्ति को योग और प्राणायाम करना चाहिए और इसमें कई विधियां हैं.

भाजपा विधायक ने कहा कि जब हम सूर्य नमस्कार करते हैं तो पूरा शरीर ऊर्जान्वित होता है. कपालभाति, अनुलोम-विलोम और कई आसनकरते हो या कपालभाति का करते हो अनुभव-विलोम करते हो, कई आसन भी है जिसमें भुजंगासन लेकर मत्स्य आसन तक है. सीपी सिंह ने कहा कि सिर्फ आज ही नहीं बल्कि अपने रूटीन यानी दिनचर्या में प्रत्येक दिन इसे शामिल करें.

Share This Article
Leave a Comment