IPL 2025 : हार्दिक पंड्या या कोच, किसके कहने पर तिलक वर्मा हुए रिटायर आउट?

Bindash Bol

IPL 2025 : लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में तिलक वर्मा को अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण 19वें ओवर में ही रिटायर आउट होकर लौटना पड़ा. वो एक-एक रन बनाने के लिए तरस गए थे. चौके-छक्के लगाकर मैच जिताने की उनकी हर कोशिश फेल हो रही थी. इसलिए मुंबई इंडियंस की ओर से ये फैसला लिया गया और उनकी जगह मिचेल सेंटनर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ. मुंबई को अंत में हार का ही सामना करना पड़ा. मैच के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इसे खराब फैसला बताया. अब सवाल है कि कप्तान हार्दिक पंड्या या हेड कोच माहेला जयवर्धने, आखिर किसके कहने पर तिलक को रिटायर आउट किया गया?

हेड कोच ने इस वजह से बुलाया वापस
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने खुद खुलासा किया कि तिलक वर्मा को रिटायर आउट करके वापस बुलाने का फैसला उनका ही था. उनके मुताबिक के ये एक रणनीति के तहत ऐसा किया गया. उन्होंने मैच की परिस्थिति को देखते हुए फुटबॉल की तरह तिलक वर्मा को वापस बुलाया. उनका कहना था कि फुटबॉल मैच में जैसे मैनेजर अंतिम समय में अपने सब्सटिट्यूट खिलाड़ी को मैदान पर उतारता है, उसी तरह क्रिकेट में भी एक नया एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की थी, जो काफी दिलचस्प था.

दरअसल, मुंबई को आखिरी 2 ओवर में 29 रनों की जरूरत थी. लेकिन लगातार रन के लए संघर्ष कर रहे तिलक वर्मा जब इस ओवर में भी कोई बाउंड्री नहीं बटोर सके तो पांचवीं गेंद के बाद उन्हें रिटायर आउट करने का फैसला किया. उन्होंने 23 गेंदों में सिर्फ 25 रन बनाए और फिर उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. इस तरह वो आईपीएल इतिहास में रिटायर आउट होने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले 2022 में रविचंद्रन अश्विन भी राजस्थान की ओर से खेलते हुए लखनऊ के खिलाफ मैच में ही रिटायर्ड आउट हुए थे.

हार्दिक पर उठ रहे थे सवाल
जब तिलक को रिटायर आउट किया गया तो सबसे पहले हार्दिक पंड्या पर सवाल उठे. आमतौर पर इस तरह के बड़े फैसले क्रिकेट में कप्तान ही करता है. एक्सपर्ट्स ने तिलक को बाहर करने की टाइमिंग और उनकी जगह सेंटनर को भेजने पर सवाल खड़े किए थे. उनका कहना था कि इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने भी धीमी पारी खेला थी. वो 17 गेंद में 11 रन ही बना सके थे. तब ऐसा कोई फैसला नहीं किया गया. अगर तिलक को बाहर भेजना भी था तो उन्हें 2-3 ओवर पहले ये कदम उठा लेना चाहिए था.

Share This Article
Leave a Comment