IPL 2025 : शार्दुल ठाकुर ने 6 गेंदों में ऐसे पलटा मैच, मुंबई इंडियंस के मुंह से छीन ली जीत

Bindash Bol

IPL 2025 : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19वें ओवर में केवल 7 रन देने वाले शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के हीरो रहे। इस वजह से मुंबई को अंतिम ओवर में चेज करने के लिए 22 रन बचे थे, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स 12 रन से जीत गई। जीत के बाद शार्दुल ने कहा, जब आप अंतिम से पहले या आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हैं तो हमेशा दबाव होता है, आवेश ने भी शानदार काम किया। लेकिन दिन के अंत में आपको उस काम के लिए भुगतान किया जाता है। यह एक मुश्किल सतह थी, कभी-कभी आपको लगता था कि धीमी गेंदें काम करेंगी लेकिन कुछ धीमी गेंदों पर भी बाउंड्री लग गई, अंत में यॉर्कर ही कारगर साबित हुई।

हम देखते हैं कि पहले हाफ में क्या हुआ, लेकिन हमने IPL में देखा है कि मैच के दूसरे हाफ में पिच बदल जाती है और बेहतर हो जाती है, यह परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने के बारे में है। वह ( दिग्वेश राठी) एक बेहतरीन गेंदबाज और एक चरित्रवान खिलाड़ी है, हमें टीम में ऐसे लोगों की जरूरत है – जो आकर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें और वह IPL में थोड़ा हैरान करने वाला रहा है। मुझे लगता है कि लाल मिट्टी पर उछाल समान है और गेंद अच्छी तरह से आती है, लेकिन काली मिट्टी पर जब ओस नहीं होती है तो बल्लेबाज के रूप में आपको अधिक कौशल की आवश्यकता होती है। मुझे खुशी है कि रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर आकर भी मैं टीम के लिए अच्छा कर रहा हूं।

19वें ओवर मेंक्या हुआ?

मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान आखिरी के 2 ओवर में MI को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। कप्तान ऋषभ पंत ने 19वां ओवर शार्दुल ठाकुर को थमाया। उन्होंने उस ओवर में केवल 7 रन दिए, जिससे मैच का नक्शा ही पलट गया और जीत लखनऊ की झोली में आकर गिर गई। उन्होंने 19वें ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों को कोई चौका या छक्का जड़ने का मौका नहीं दिया। 19वें ओवर में ही तिलक वर्मा रिटायर आउट हुए। उन्हें मिचेल सैंटनर ने रिप्लेस किया। तिलक ने 23 गेंद पर 25 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन में 4 मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए हैं। शार्दुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट चटकाकर सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया था।

हार्दिक और तिलक को बांधकर रखा

अंतिम 12 बॉल में मुंबई इंडियंस को 29 रनों की दरकार थी, जबकि उसके हाथ में 6 विकेट बचे हुए थे और कप्तान हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन शार्दुल ने गेंदबाजी में अपने मिश्रण से हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा को छकाना शुरू किया। इससे उन्होंने ओवर में सिर्फ 7 ही रन दिए और मैच के आखिरी ओवर में आवेश खान को बचाने के लिए 22 रन दिए। आवेश खान ओवर की पहली गेंद पर भले छक्का खा गए लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने सटीक यॉर्कर्स पर हार्दिक को दोबारा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।

19वें ओवर के कमाल से पहले भी शार्दुल ने टीम को शुरुआत में ही सफलता दिला दी थी। इस दिग्गज भारतीय पेसर ने पारी के तीसरे ओवर में ही ओपनर रायन रिकल्टन का विकेट हासिल कर लिया था। इसके कारण मुंबई की टीम ने सिर्फ 17 रन तक ही अपने 2 विकेट गंवा दिए थे, जिसके चलते बाद में आए बल्लेबाजों पर भी दबाव रहा।

Share This Article
Leave a Comment