IPL 2025 : सिराज की जीत अपनी जीत लगती है…

Bindash Bol

रेहान अहमद
IPL 2025 : हर घर में एक लड़का होता है जो बिना रीजन सबका दुलरुआ बन जाता है, मियां सिराज इंडियन टीम का वही लड़का है। एक मामूली परिवार से निकले लड़के को शोहरत की ऊंचाइयां छूते देखकर सबको सिराज की जीत अपनी जीत लगती है। पर सिराज के अंदर एक चीज की हमेशा कमी थी और वो थी कंसिस्टेंसी,सिराज एक मैच में अनप्लेबल लगता है, तो अगले मैच में गली क्रिकेट का बेबी ओवर का गेंदबाज। मेहनत जुनून सब था लड़के में, पर कई बार टैलेंटेड लोगो को एक पुश चाहिए होता है, एक धक्का, एक चोट,जो उसे चिढ़ाए,और चुनौती बन जाए।विराट कोहली को बड़े भाई की तरह मानने वाले सिराज के लिए ये बात किसी धक्के से कम नहीं थी कि RCB अब उसका घर नहीं है। सिराज प्रोफेशनल खिलाड़ी होकर भी बहुत इमोशनल इंसान है।विराट कोहली को बॉल करते वक्त सिराज का चेहरा ऐसा था, जैसे उसने कभी नहीं सोचा था कि प्रोफेशनल क्रिकेट में ऐसा दिन भी आएगा।बस भाई की आँखें नहीं रोई, बाकी बॉडी लैंग्वेज से तो आंसू ही टपक रहे थे।पर कई बार जो इमोशन आपको डुबो सकते है, वही इमोशन अगर सही बीट पर क्लिक हो जाए तो इंसान की मेंटालिटी बदल जाती है, और फिर वो वही बन जाता है,जैसा सिराज इस IPL में दिखाई दे रहे है। पर आज का स्पेल स्पेशल था,SRH वाले अगर दानव लेकर आए थे तो GT वालो ने भी सामने अपना जिन्न उतार दिया। सिराज को कामयाब होते देख अच्छा लगता है, सिराज अच्छा इंसान है, सादा साफ दिल, ऐसे लोगो को कामयाब होते देखने से ज्यादा सुकूनदेह कुछ नहीं हो सकता।

भारतीय क्रिकेट के वन साइड हीरो मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड (8), अभिषेक शर्मा (18), अनिकेत वर्मा (18) और सिमरजीत सिंह (0) का शिकार किया। गेंदबाजी के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए मोहम्मद सिराज ने कहा, मैं बहुत आनंद ले रहा हूँ। मैंने अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर काम किया है, तरोताजा महसूस कर रहा हूँ और गेंदबाजी का मजा ले रहा हूँ। उम्मीद है कि अब कोई यह नहीं बोलेगा कि मैं नई गेंद या पुरानी गेंद से इफेक्टिव नहीं हूं।

Share This Article
Leave a Comment