IPL 2025 : क्रिकेट का मजा तभी है जब खिलाड़ी कुछ प्रूव करने उतरते हैं…..

Bindash Bol

रेहान अहमद

IPL 2025 : ये मैच नहीं सिनेमा था, इतने बेस्ट मोमेंट रहे कि इंसान चूज न कर पाए।शुरुआत हुई बुमराह के आने से, फिर कोहली की बैटिंग,उसके बाद रजत पाटीदार का एक्सीलरेशन, जितेश का फास्ट बॉलर को स्पिनर की तरह ट्रीट करना।और लास्ट में बुमराह की टिपिकल डेथ बोलिंग,ट्रेंट बोल्ट का IPL का सबसे महंगा स्पेल।फिर सेकंड इनिंग में रोहित का स्टार्ट और उस पर यश दयाल की वो नियर परफेक्ट बॉल।एक वक्त लग रहा था कि मैच एकतरफा जा रहा है, फिर आए MI के लिए आए वो दो बंदे जो पिछले मैच के फेलियर थे, एक को जिताने का मौका मिला था, एक जिता नहीं पाया था। हार्दिक और तिलक ऐसे खेल रहे थे जैसे कुछ प्रूव करने की जिद हो गुस्सा हो, ऊपर से उस गुस्से में आगे भाई को बीच मैदान में मारना। उसी बीच RCB के बोलर्स का मैच में वापस आने की कोशिश, और कामयाब भी हुए पर वापसी पर मुहर लगाई फील्डिंग ने।क्या सही कैच पकड़ा साल्ट और डेविड ने।देखने वाले के पैसे वसूल हो गए,क्रिकेट का मजा तभी है जब खिलाड़ी कुछ प्रूव करने उतरते है, कुछ समझाने बताने उतरते है।वेल प्लेड MI,बाकी RCB को इस बार हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए, इस मैच में सिर्फ 5 रन विदेशी खिलाड़ियों ने बनाए, बाकी सब भारतीय बैट्समैन के रन थे, और RCB के इतिहास को देखते हुए, ये बदलाव उम्मीद जगाता है।

Share This Article
Leave a Comment