IPL 2025 : पंजाब किंग्स ने कोलकाता के मुंह से छीनी जीत, बचाया आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर

Bindash Bol

IPL 2025 : पंजाब किंग्स ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर दिखाया. टीम ने मंगलवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को 112 रन का टारगेट नहीं चेज करने दिया. KKR 95 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पंजाब से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट और मार्को यानसन ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 112 रन का लक्ष्य दिया था. पहली पारी के 3.2 ओवर में प्रियांश आर्या से शुरू हुआ विकेटों का पतन 15.3 ओवर में रुका, पूरी टीम 111 रन पर ऑलआउट हो गई. प्रभसिमरन सिंह ने 30, प्रियांश आर्या ने 22 और शशांक सिंह ने 18 रन, नेहाल वढेरा ने 10 रन बनाए. वहीं केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए. सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले. एनरिक नॉर्त्या और वैभव अरोड़ा को 1-1 विकेट मिला.

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स (PBKS)

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती

Share This Article
Leave a Comment