IPL 2025 : BCCI ने शेड्यूल का किया ऐलान, 22 मार्च को KKR और RCB के बीच ओपनिंग मैच, 25 मई को फाइनल

Bindash Bol

IPL 2025 : IPL 2025 के शेड्यूल का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था और जो अब खत्म हो चुका है. बीसीसीआई ने सभी मैच के वेन्यू, टीम और तारीखों का ऐलान कर दिया है. रविवार 16 फरवरी को बोर्ड ने ये घोषणा की, जिसके मुताबिक 18वें सीजन की पहली भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगी. ये मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. बता दें 17 सालों के बाद दोनों टीमें आईपीएल का ओपनर मैच खेलने वाली हैं. इससे पहले आरसीबी और केकेआर ने 2008 में ओपनिंग मैच खेला था. इस बार आईपीएल में 65 दिनों का होगा. इस दौरान 13 वेन्यू पर प्लेऑफ और फाइनल समेत 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें से 70 मैच ग्रुप स्टेज के होंगे. अब आइये जान लेते हैं शेड्यूल की खास बातें.

23 मार्च को CSK vs MI
आईपीएल की शुरुआत शनिवार 22 मार्च को होगी. पहले 2 दिनों में 3 मुकाबले खेले जाएंगे. केकेआर और आरसीबी के ओपनिंग मैच के बाद दूसरे दिन यानि रविवार 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दोपहर 3.30 बजे से सीजन की पहली भिड़ंत होगी. इसी दिन शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का ब्लॉकबस्टर मुकाबला होगा.

MI और RCB से 2 बार भिड़ेगी CSK

आईपीएल में चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु की टीम का सबसे बड़ा फैन बेस है. इन तीनों ही टीमों के मुकाबलों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बीसीसीआई ने इसको भांपते हुए RCB और MI के खिलाफ CSK के दो-दो मैच रखे हैं. चेन्नई की टीम 23 मार्च को पहली बार मुंबई से चेपॉक में भिड़ेगी. वहीं 20 अप्रैल को दोनों टीमों का वानखेडे में आमना-सामना होगा. आरसीबी के खिलाफ सीएसके का पहला मैच 28 मार्च को चेपॉक में खेला जाएगा, जबकि दूसरी बार दोनों टीमें 3 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी.

IPL 2025 के नॉकआउट मैच
आईपीएल 2025 में ग्रुप स्टेज के 70 मुकाबले होंगे. इसके बाद लीग की टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए मुकाबला करेंगी. इस बार प्लेऑफ में पहला मैच यानि क्वालिफायर-1 20 मई को खेला जाएगा. वहीं एलिमिनेटर मैच 21 मई को होगा, जबकि क्वालिफायर-2 के लिए 23 मई को भिड़ंत होगी. अंत में 25 मई को फाइनल में दो टीमें खिताबी जंग के लिए उतरेंगी.

किसने कितनी बार जीता खिताब?
आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. तब से अब तक इसके 17 सीजन खेले जा चुके हैं. इस इंडियन टी-20 लीग की सबसे सफल टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का नाम शीर्ष पर हैं. दोनों ने पांच-बार खिताब जीता है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 बार इस ट्रॉफी को हासिल किया है. राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी एक-एक बार चैंपियन बनने में कामयाब रही.

Share This Article
Leave a Comment