IPL 2025 : भारत को क्रिकेट में एक नायाब कोहिनूर मिला है.बिहार का लाल वैभव सूर्यवंशी.आज उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में 100 रन बनाकर तहलका मचा दिया. इस शतक में 11 तो सिक्स थे. बताया जा रहा है उनकी उम्र महज 14 वर्ष है. अगर ये सच है तो भारत को लेफ्ट हैंड का एक बड़ा क्रिकेटर मिला है, अभी रिषभ पंत जैसे कई लेफ्टी टीम में जगह बनाएं हुए है. जितने क्लीन हिट्स इस युवा खिलाड़ी ने मारे दर्शनीय थे.उसने अनुभवी बॉलर इशांत शर्मा को एक ओवर में 28 रन और करीम जन्नत के एक ओवर में 30 रन बनाएं. एक तरह से बॉलरों में उनकी दहशत दिखाई दी. ये खिलाड़ी क्रिस गेल की तरह है. इसे बीसीसीआई को साथ देना होगा. बहुत बड़ा धमाका खिलाड़ी है.अगर आईपीएल नहीं होता तो ऐसे अनुठे प्लेयर हम कभी देख ही नहीं पाते. अविश्वसनीय, अदभुत प्रतिभा है वैभव में.इस युवा खिलाड़ी के पिता ने क्रिकेट अकादमी समस्तीपुर में इसके दाखिला के लिए अपनी जमीन बेच दिया.अगर मुंबई का ब्राम्हण लाबी क्रिकेट से दूर हो जाये तो हमें कई वैभव देश के लिए खेलते दिखेंगे जो अपनी प्रतिभा के दम पर आईपीएल में खेल रहें. नोट करके रख लीजिये वर्ल्ड क्रिकेट का नया बादशाह आ गया है.