IPL 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने 9 मई को 1 हफ्ते के लिए आईपीएल को सस्पेंड कर दिया था. इससे पहले 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को बीच में रोक दिया था. हालांकि, अब दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम के बाद बीसीसीआई ने बचे हुए मुकाबलों के लिए नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. नए शेड्यूल के मुताबिक, 17 मई से फिर से इस लीग की शुरुआत होगी और 6 वेन्यू पर कुल 17 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा फाइनल मैच 3 जून को होगा.
IPL 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान
बीसीसीआई ने बचे हुए मैचों को 6 वेन्यू पर करवाने का फैसला लिया है, जिसमें बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर शामिल है. इस दौरान बचे हुए लीग मैच 17 मई से 25 मई तक खेले जाएंगे, जिसमें 2 डबल हेडर शामिल हैं. इसके अलावा प्लेऑफ के मैच 29 मई से शुरू होंगे और फाइनल मैच 3 जून को होगा. लेकिन प्लेऑफ के मैचों के लिए बीसीसीआई ने अभी वेन्यू तय नहीं किए हैं. इसका ऐलान वह बाद में करेगी.
आईपीएल ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया, ‘बीसीसीआई को टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. कुल 17 मैच 6 स्थानों पर खेले जाएंगे, जो 17 मई से शुरू होंगे और 3 जून को फाइनल में समाप्त होंगे. नए शेड्यूल में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे. प्लेऑफ इस प्रकार निर्धारित हैं- क्वालीफायर 1 – 29 मई, एलिमिनेटर- 30 मई, क्वालीफायर 2 – 1 जून और फाइनल – 3 जून. प्लेऑफ मैचों के लिए वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी. बीसीसीआई इस अवसर पर एक बार फिर भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी और लचीलेपन को सलाम करता है, जिनके प्रयासों से क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हुई है.’