IPL 2025 : गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ में एंट्री, सुदर्शन-शुभमन ने दिल्ली को धोया

Bindash Bol

IPL 2025 : शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. साई सुदर्शन के शानदार शतक और कप्तान शुभमन गिल की 93 रन की बेहतरीन पारी के दम पर गुजरात ने एकतरफा अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे. केएल राहुल ने एक बेहतरीन शतक जमाया था लेकिन बाकी बल्लेबाजों से वैसा समर्थन नहीं मिला. मगर गिल और सुदर्शन ने बिना किसी परेशानी के मिलकर ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

राहुल ने शतक जमाया, मगर नहीं मिला साथ
अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार 18 मई को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की. उसके लिए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने ओपनिंग में उतरते हुए एक और बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, पावरप्ले में धीमी शुरुआत का खामियाजा ही आखिरकार इस टीम को भुगतना पड़ा. दिल्ली ने जहां शुरुआती 4 ओवर में सिर्फ 19 रन ही बनाए थे तो वहीं सुदर्शन और गिल ने अपने 4 ओवर में ही 49 रन कूट दिए थे. ये इस मुकाबले का बड़ा अंतर साबित हुआ. जाहिर तौर पर इसमें गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अरशद खान की भूमिका थी.

धीमी शुरुआत के बाद राहुल (112 नाबाद, 65 गेंद, 14 चौके, 4 छक्के) ने रफ्तार बढ़ाई और अकेले मोर्चा संभाला. उन्हें अभिषेक पोरेल (30) और कप्तान अक्षर पटेल (25) का कुछ साथ मिला लेकिन इनमें से कोई भी न तो बड़ी पारी खेल पाया और न ही तेजी से रन बना पाया. राहुल ने दूसरी ओर 35 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया और फिर 19वें ओवर में 60 गेंदों मे अपना शतक पूरा किया. अंत में ट्रिस्टन स्टब्स (21 रन, 10 गेंद) ने भी कुछ बेहतरीन शॉट लगाएकर टीम को 199 रन तक पहुंचाया. गुजरात की ओर से अरशद ने सिर्फ 7 रन देकर 1 विकेट लिया.

सुदर्शन का शानदार शतक, गिल की भी जोरदार पारी
अगर दिल्ली की शुरुआत धीमी थी तो गुजरात की इसके उलट तूफानी थी. इस पूरे सीजन की तरह एक बार फिर गिल और सुदर्शन की जोड़ी ने टीम के लिए तूफानी शुरुआत की. मगर इस बार सुदर्शन ज्यादा खतरनाक मूड में नजर आए. बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने दूसरे ओवर में टी नटराजन के खिलाफ 3 चौके और 1 छक्के समेत 20 रन बटोर लिए. यहां से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 30 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. दूसरी ओर गिल ने भी थोड़ा इंतजार कर रफ्तार बढ़ाई और 33 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया.

मगर दिल्ली की हर कोशिश नाकाम रही और टीम कभी भी विकेट हासिल करने के करीब नहीं दिखी. आखिरकार सुदर्शन ने 56 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा किया. फिर 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. कप्तान गिल शतक से चूक गए और 93 रन (7 छक्के, 3 चौके) बनाकर नाबाद लौटे. आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से सबसे बड़ी जीत है. सुदर्शन ने 61 गेंदों में 108 रन (12 चौके, 4 छक्के) बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच जीता.

Share This Article
Leave a Comment