IPL 2025 Final: क्रिकेट की दीवानो की नजर अब अहमदाबाद पर टिक चुकी है. आईपीएल 2025 की जंग अब आखिरी कदम पर आ गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स फाइनल में जगह बना चुके हैं. 3 जून को होने वाला ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि आरसीबी और पंजाब दोनों के पास पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का मौका है. इस मुकाबले की बात करें तो आरसीबी को जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. माना भी क्यों ना जाए, इस टीम ने प्रदर्शन ही इतना शानदार किया है. अहम बात ये है कि आरसीबी जिस पंजाब से फाइनल में भिड़ने वाली है, उसे इस टीम ने पिछले दो मैचों में हराया है. दोनों ही जीत एकतरफा रही है लेकिन इसके बावजूद पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी फंस चुकी है और इसकी वजह है अहमदाबाद का मैदान.
अहमदाबाद में फंस गई आरसीबी
अहमदाबाद में होने वाली इस जंग में आरसीबी फंस गई है क्योंकि इस टीम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने का एक भी मौका नहीं मिला है. जी हां, आरसीबी ने अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच अहमदाबाद में नहीं खेला है. दूसरी ओर पंजाब की टीम ने अहमदाबाद में 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैच वो जीती है. अहमदाबाद की पिच का अनुभव पंजाब के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को है और आरसीबी पहली बार इस मैदान पर उतरेगी. इसका फायदा पंजाब को जरूर होगा. ये जरूर है कि आरसीबी की टीम इस मैदान पर चार दिनों से मौजूद है लेकिन फिर भी मैच प्रैक्टिस एक अलग ही अनुभव होता है.
हेजलवुड का जलवा दिखना मुश्किल
आरसीबी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत की बात ये है कि अहमदाबाद में गेंदबाजों की एक नहीं चलती. यहां बुमराह जैसे गेंदबाज की धुनाई हो गई तो आरसीबी के बड़े गेंदबाजों का भी ऐसा हश्र हो तो चौंकिएगा नहीं. हेजलवुड इस टीम की रीड़ की हड्डी बने हुए हैं. ऐसे में अगर उनकी अहमदाबाद में पिटाई हो गई तो आरसीबी की गेंदबाजी बिखर सकती है. ऐसा उनकी गैरमौजूदगी में पहले ही देखा जा चुका है.
श्रेयस अय्यर से बचना होगा
आरसीबी के लिए सबसे बड़ा खतरा श्रेयस अय्यर होंगे जो कि अहमदाबाद के स्टेडियम में बल्ले से आग उगलते हैं.अय्यर ने इस मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी. वहीं मुंबई के खिलाफ वो नाबाद 87 रन बनाकर टीम को फाइनल तक ले गए. इस पिच पर हेजलवुड का जादू अय्यर के खिलाफ चलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है.
हेजलवुड फिर भी खतरा जरूर हैं
ये तो मानना होगा कि हेजलवुड को अय्यर कम नहीं आंकने वाले.हेजलवुड के खिलाफ अय्यर 22 गेंद में सिर्फ 11 रन ही बना पाए हैं और 4 बार उन्होंने अपना विकेट गंवाया है. प्लेऑफ में हेजलवुड ने 2 बार अय्यर को आउट किया है. ऐसे में साफ है आरसीबी और पंजाब की जंग हेजलवुड और अय्यर की लड़ाई पर टिकी है, जो इसे जीता समझ लीजिएगा चैंपियन भी वही बनेगा.