IPL 2025 Final : चैंपियन बनते ही विराट कोहली हुए इमोशनल, इस खास शख्स को किया याद

Bindash Bol

IPL 2025 Final : कभी सोचा नहीं था ये दिन आएगा…’ लाखों करोड़ों फैंस की जुबान पर यही शब्द रहे होंगे; चाहे वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस हों या उनके राइवल्स के, जो पिछले 17 साल से नाकामी झेल रही इस फ्रेंचाइजी का हर दम मजाक उड़ाते रहे थे. मगर विराट कोहली के जहन में भी यही सब था. अहमदाबाद में 3 जून की रात जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 सीजन का इंतजार खत्म किया और पहली बार IPL का खिताब जीता, हर किसी की जुबान पर एक ही नाम था- विराट कोहली. पूरा स्टेडियम ‘विराट-विराट’ के शोर से गूंज उठा था. विराट कोहली ने इसके बाद अपना पूरा दिल खोलकर रख दिया.

अहमदाबाद में मंगलवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे जैसे ही फाइनल की आखिरी गेंद पर छक्का पड़ा, उस छक्के से पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह या उनकी टीम खुश नहीं हुई, बल्कि पूरी बेंगलुरु की टीम मैदान पर दौड़ने और उछलने लगी. पूरा स्टेडियम RCB-RCB और विराट-विराट के नारे गूंज उठा. बेंगलुरु का 17 सीजन और कुल 18 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. लीग की सबसे मशहूर टीम में से एक और इसके सबसे बड़े स्टार विराट कोहली का सपना पूरा हो गया था. ऐसे में जब कोहली पहली बार बोलने आए, तो वो पल सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि फैंस के लिए भी भावुक था.

‘इस टीम को अपना सबकुछ दिया’

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और आईपीएल कमेंटेटर मैथ्यू हेडन ने जीत के बाद विराट कोहली का इंटरव्यू लिया और कोहली ने सबसे पहले कहा कि ये जीत जितनी उनकी है, उतनी ही उन फैंस की भी है, जो पिछले कई साल से इस फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे. अपने 18 साल के इंतजार को याद करते हुए कोहली ने कहा, “मैंने इस टीम के लिए अपनी जवानी, अपना सर्वश्रेष्ठ वक्त और अपना अनुभव दिया है. मैंने हर साल इसे जीतने की कोशिश की, अपना सब कुछ दिया और आखिरकार इसे जीतना एक अद्भुत एहसास है.”

किस खास शख्स को विराट ने किया याद?

अपनी इस जीत के बाद विराट ने सिर्फ फैंस को ही याद नहीं किया, बल्कि उस खास शख्स को भी याद किया, जिसके साथ मिलकर पिछले कई सीजन में उन्होंने नाकामी का दुख साथ में झेला. ये शख्स और कोई नहीं, बल्कि कोहली के बेस्ट फ्रेंड में से एक एबी डिविलियर्स थे, जिन्होंने अपने वक्त में बेंगलुरु को कई मैच जिताए. डिविलियर्स को याद करते हुए कोहली ने कहा, “ABD (एबी डिविलियर्स) ने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो भी किया, वो शानदार था. मैंने उनसे कहा कि ये जीत उनकी भी उतनी ही है, जितनी हमारी है. मैं चाहता हूं कि आप हमारे साथ सेलिब्रेट करो. कई साल पहले रिटायर होने के बावजूद वो सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं. ये बताता है कि उनका कितना बड़ा असर रहा.”

‘बच्चे की तरह सोउंगा’

जब कोहली से पूछा गया कि इस जीत के उनके लिए क्या मायने हैं, तो कोहली ने कहा, “ये मेरी बड़ी जीत में से है. मैं 18 साल से इस फ्रेंचाइजी के लिए प्रति निष्ठावान रहा हूं और वो मेरे लिए रहे हैं. कई बार ऐसे मौके भी आए, जब मेरा मन बदल रहा था लेकिन मैं इस टीम से चिपका रहा. मैं उनके साथ खड़ा रहा, वो मेरे साथ खड़े रहे. मैंने इसी टीम के साथ जीतने के बारे में सोचा. और ये किसी भी टीम के साथ जीतने से ज्यादा स्पेशल है क्योंकि मेरा दिल और आत्मा बेंगलुरु से जुड़ी है… मैं बड़े टूर्नामेंट जीतना चाहता हूं और ये अभी तक बची हुई थी. अब आज रात मैं बच्चे की तरह सोउंगा.”

Share This Article
Leave a Comment