IPL 2025 Victory Stampede: 2025 की चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मातम में बदल गया। बुधवार को हुए समारोह में भीषण भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। अब इस पूरे मामले में बेंगलुरु पुलिस ने स्वत: संज्ञान (Suo Moto) लेते हुए RCB फ्रेंचाइज़ी, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) और DNA एंटरटेनमेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
CID को सौंपी गई जांच, CCTV फुटेज से मिलेगा जवाब
बेंगलुरु पुलिस ने यह मामला अब क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) को सौंप दिया है। इसके साथ ही कर्नाटक सरकार ने जिला मजिस्ट्रेट जी जगदीशा को मामले की जांच सौंपी है जो 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे।
DM ने किया स्टेडियम का निरीक्षण, गेट नंबरों की पहचान
शुक्रवार को जी जगदीशा ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचकर उन गेट्स का निरीक्षण किया जहां सबसे ज्यादा भीड़भाड़ और बाद में भगदड़ की स्थिति बनी। उन्होंने कहा: मैंने आज से ही जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज, मीडिया विजुअल्स और चश्मदीदों के बयान आधार बनेंगे।
13 जून को आम नागरिक भी दे सकते हैं बयान
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने बताया कि 13 जून को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आम नागरिक भी अपने बयान दर्ज करा सकते हैं। हादसे में जान गंवाने वाले और घायलों के परिवारों से भी संपर्क किया जाएगा।
RCB, KSCA, Bengaluru Metro को भेजी जाएंगी नोटिस
सूत्रों के अनुसार, RCB फ्रेंचाइज़ी, KSCA और DNA एंटरटेनमेंट के अलावा बेंगलुरु मेट्रो को नोटिस भेजे जाएंगे। जांच के दायरे में सुरक्षा प्रबंधों की जिम्मेदारी, गेट कंट्रोल, मेडिकल इमरजेंसी और भीड़ नियंत्रण तंत्र को शामिल किया जाएगा।
जिम्मेदार कौन? पुलिसकर्मियों की तैनाती की सूची भी बनेगी
घटना के वक्त तैनात सभी पुलिसकर्मियों की सूची बनाई जाएगी और उनसे भी बयान लिए जाएंगे। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब स्टेडियम की क्षमता पहले से तय थी, तब भीड़ का आंकलन और एंट्री मैनेजमेंट क्यों फेल हुआ?
