IPL Opening Ceremony : रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. उद्घाटन समारोह में श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और करण औजला ने जलवा बिखेरा. आईपीएल के उद्घाटन समारोह की शुरुआत शाहरुख खान के भाषण के साथ हुई जिसके बाद बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने प्रस्तुति पेश की.
श्रेया ने अपने धुन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने डांस से जलवा बिखेरा. फिर पंजाबी गायक करण औजला ने रंग जमाया. अंत में शाहरुख ने रिंकू सिंह और विराट कोहली के साथ डांस किया.
एक फ्रेम में दो राजा. जिस तरह शाहरुख खान ने विराट कोहली को IPL की ओपनिंग सेरेमनी में इंट्रोड्यूस किया, हर क्रिकेट प्रेमी का सीना चौड़ा हो गया. शाहरुख खान ने विराट कोहली को ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम यानी G. O. A. T कहा. विराट कोहली ने भी नए खिलाड़ियों को लेकर कहा कि बोल्ड जेनरेशन आ गई है, लेकिन ओल्ड जनरेशन अभी भी पूरी ताकत के साथ डटी हुई है.
IPL-18 के ओपनिंग मैच से ज्यादा इस डांस के चर्चे हैं. शाहरुख खान ने मैच से पहले विराट कोहली को मंच पर आमंत्रित किया. इसके बाद “झूमे जो पठान” गाने पर थिरकने की रिक्वेस्ट की. फिर दोनों ने साथ मिलकर डांस करते हुए प्रशंसकों को लंबे समय तक के लिए मेमोरी दे दी.