- कतर और इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमला, ईरान ने दागीं मिसाइलें, मिडिल ईस्ट के कई देशों में बज रहे सायरन
- कतर के जिस एयरबेस से अमेरिका ने किया था सद्दाम-गद्दाफी का अंत, खामेनेई आर्मी ने उसी अल उदीद को उड़ाया
Iran Missile Attack on US Base:: ईरान ने सोमवार को अमेरिका के खिलाफ सीधा सैन्य हमला करते हुए कतर स्थित Al-Udeid अमेरिकी एयरबेस को मिसाइलों से निशाना बनाया। यह वही बेस है जिसे अमेरिका पश्चिम एशिया (West Asia) में अपनी सबसे बड़ी रणनीतिक संपत्ति मानता है। यह एयरबेस, मिडिल ईस्ट में अमेरिकी दबदबे का प्रतीक माना जाता है। अब ईरान ने उसे सीधे चुनौती दे दी है।
ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर दिया है। दोहा में एयर मिसाइल सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है। कतर की राजधानी दोहा में धमाके की आवाज सुनी गई है। ईरानी सेना ने कतर में 10 मिसाइलों से यूएस ठिकानों पर हमला किया है। राजधानी दोहा में एयर मिसाइल सिस्टम ईरानी मिसाइल को रोकने की कोशिश कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, इराक में ईरान की एक बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्ट हुई है। कुवैत और बहरीन में भी अलर्ट जारी किया गया है। ईरान की हमले की धमकी के बाद ही कतर ने अपना एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। कतर में नया नोटम जारी किया गया था। ईरान की धमकी के बाद दोहा जाने वाले दर्जनों विमानों का रूट डायवर्ट किया गया। कतर पहुंचने से पहले ही विमान का रूट बदल दिया गया।
कतर ने कहा कि मेहमानों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए एयरस्पेस बंद किया है। लंदन से कतर जा रही है विमान को डायवर्ट किया गया। अमेरिका, चीन और ब्रिटेन ने अपने-अपने नागरिकों को पहले ही अलर्ट कर दिया था। परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद ईरान ने अमेरिका को धमकी दी थी। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा था कि हम अमेरिका को करारा जवाब देंगे। ईरान ने जैसा कहा था, वैसा कर के दिखा दिया।
बहरीन में ब्लैकआउट किया गया
एक साथ कई धमाकों की आवाज सुनी गई। कतर के अल उदीद एयरबेस पर हमला किया गया. इराक में यूएस हरीर बेस पर धमाके किए गए। इराक के अल-असद एयरबेस पर अलर्ट जारी किया है। कुवैत के कतर और इराक में ईरानी हमले के बाद बहरीन में ब्लैकआउट किया गया। लोगों से बाहर न निकलने को कहा गया। कुल मिलाकर इस वक्त मिडिल ईस्ट में हालात काफी खराब हो गए हैं। कुवैत, बहरीन, कतर, यूएई, सीरिया, इराक, जॉर्डन और सऊदी अरब में अमेरिकी ठिकानों पर सायरन बज रहे हैं।
आगे और भी खतरनाक हमले करेंगे- IRGC
कतर और इराक में हमले के बाद ईरान ने अमेरिका को खुली धमकी दी। ईरानी सेना ने कहा कि अमेरिका ने हमले किए तो मिडिल ईस्ट से अस्तित्व मिटा देंगे। IRGC ने कहा कि ऑपरेशन फतह का ट्रेलर दिख रहा है। आगे और भी खतरनाक हमले करेंगे। ईरान की जवाबी कार्रवाई पर अमेरिका की नजर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ सिचुएशन रूम में मौजूद हैं।
अल उदीद एयर बेस मध्य पूर्व में अमेरिका का सबसे बड़ा एयरबेस है। इराक के खिलाफ युद्ध में भी अमेरिकी सेना ने सद्दाम आर्मी के खिलाफ इसी बेस कई कार्रवाई की थी। अब ईरान ने इसी पर हमला बोल दिया है। यह हमला कतर तक सीमित नहीं है, बल्कि सऊदी अरब, कुवैत, UAE समेत 9 मध्य पूर्व के देशों में सायरन बज रहे हैं।