iran israel war : ड्रोन हमलों से मध्य-पूर्व में मचा हड़कंप

Bindash Bol

iran israel war : इज़रायल के हमलों के जवाब में ईरान ने भीषण पलटवार करते हुए सैकड़ों हथियारबंद ड्रोन इज़रायल की ओर दाग दिए हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत और अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है।

इज़रायल ने शुक्रवार तड़के तेहरान सहित ईरान के कई अहम ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन हमलों में ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी, आईआरजीसी प्रमुख हुसैन सलामी और कई प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। इज़रायल ने अपने इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम दिया है। हमलों के बाद ईरान में आपातकाल लागू कर दिया गया और देश का एयरस्पेस बंद कर दिया गया।

ईरान ने इज़रायल के हमले का जवाब देने में देर नहीं की और सैकड़ों विस्फोटक ड्रोन इज़रायल की ओर भेजे। इज़रायली डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) के मुताबिक, इन ड्रोनों को इंटरसेप्ट करने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय कर दिए गए हैं।

जॉर्डन की मीडिया के अनुसार कुछ ईरानी ड्रोन जॉर्डन की सीमा में भी घुस आए, जिन्हें मार गिराया गया। इज़रायल और उसके सहयोगी देश पूरी तरह अलर्ट पर हैं।

ईरान के सेना प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल फजल शेकारची ने कहा, “इस कहानी का अंत हम करेंगे। अमेरिका और इज़रायल को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।”
वहीं, इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देशवासियों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि जब तक खतरा पूरी तरह खत्म नहीं होता, अभियान जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment