Israel-Iran War : ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच भारत सरकार ने 18 जून को ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की थी. इस ऑपरेशन के जरिए ईरान और इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत वापस लाया जा रहा है. रविवार रात मशहद से एक और प्लेन 290 नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा. ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 1117 भारतीयों को निकाला गया है.
विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि ऑपरेशन सिंधु ने रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के कई विशेष उड़ानों से भारतीय नागरिकों को नई दिल्ली लाया गया. इनमें विद्यार्थियों, धार्मिक यात्रियों और अन्य भारतीय नागरिक शामिल रहे. वापस लौटे लोगों ने कहा कि पिछले कई दिनों से हालात बेहद खराब थे. हर रोज मिसाइलों की आवाजें सुनाई देती थीं.
अब तक कितने नागरिक पहुंचे भारत?
ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत के बाद अब तक 1117 लोग सुरक्षित भारत पहुंच चुके हैं. इनमें सबसे पहले 110 मेडिकल छात्रों को वापस लाया गया था. 20 जून को रात 2 बैच में 407 भारतीय लौटे थे, इसके बाद रात 10:30 बजे की फ्लाइट में 190 कश्मीरी छात्रों समेत 290 लोगों की वापसी हुई थी. वहीं अब शनिवार रात को 290 नागरिकों को वापस लाया गया है. इनमें दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से भी लोग थे. इससे पहले शुक्रवार देर रात 3 बजे की फ्लाइट में 117 लोग थे.