Jaipur Gas Tanker Blast : टैंकर ब्लास्ट में 8 जिंदा जले, 40 गाड़ियों में आग; सामने आई हादसे की वजह

Bindash Bol

Jaipur Gas Tanker Blast : राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाइवे पर हुए भीषण हादसे में अब तक 9 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं, 35 से ज्यादा घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है। जयपुर में हुए भीषण हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने दुख जताया है।

इधर, पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है। पीएम मोदी ने हर मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50.50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।
जानकारी के मुताबिक जयपुर-अजमेर हाइवे पर आज सुबह करीब 5.30 बजे भांकरोटा के पास दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरा टैंकर यू टर्न लेते वक्त एक ट्रक से भिड़ गया। हादसे के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई। टैंकर में ब्लास्ट के बाद 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

भांकरोटा अग्निकांड में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि अब तक 9 की मौत हो चुकी है। इनमें से एक की मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई है। उन्होंने बताया कि 43 लोगों को अस्पताल लाया गया था। जिनमें से 15 मरीज पचास फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए है। वहीं, 28 मरीजों का अभी अस्पताल में उपचार जारी है।

Share This Article
Leave a Comment