Jairam Mahato : नंगे पैर पहुंचे विधानसभा, एंट्री से पहले टेका मत्था; झारखंड के सबसे युवा विधायक

Sushmita Mukherjee

Jairam Mahato : नई सरकार के गठन के बाद झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र की सोमवार को शुरुआत हो गई। पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। JLKM के एकमात्र और सबसे युवा विधायक जयराम महतो ने विधानसभा में पहली बार पहुंचते ही साष्टांग प्रणाम किया। सफेद रंग की जैकेट पहने विधानसभा पहुंचे जयराम महतो पर सबकी नजरें हैं। उन्होंने लगभग 10 सेकेंड तक झुक कर विधानसभा को प्रणाम किया । जयराम महतो ने पांंव में ना तो जूते पहने थे और ना ही चप्पल । उनकी इंट्री नंगे पांव ही हुई ।
डुमरी विधानसभा सीट से विधायक जयराम महतो ने विधानसभा में प्रवेश से पहले सदन के प्रवेश द्वार पर माथा टेका। मत्था टेकने के बाद विधानसभा के अंदर घुसे। विधानसभा में घुसने के दौरान भी उन्होंने जूता-चप्पल नहीं पहना था।

जयराम की पार्टी को मिले 12 लाख वोट

पिछले कुछ समय से 30 वर्षीय जयराम महतो ने झारखंड की राजनीति में हलचल मचा रखी है। 2024 के विधानसभा चुनाव में जयराम महतो की पार्टी JKLM) ने सिर्फ एक सीट हासिल की, लेकिन उनकी पार्टी ने सबसे अधिक 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़कर करीब 12 लाख वोट हासिल किए। जयराम महतो की पार्टी के वोट के कारण ही बीजेपी और आजसू पार्टी समेत कई अन्य उम्मीदवारों का सियासी समीकरण डगमगाया है।

युवाओं के बीच लोकप्रिय जयराम महतो

जयराम महतो लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गाड़ी के बोनट पर खड़े होकर भाषण देते दिखें। वो नेता वाले लिबास में नहीं, बल्कि युवाओं तरह ही जींस और टी-शर्ट पहनते हैं। आक्रमक भाषण की वजह से युवाओं के बीच लोकप्रिय जयराम महतो विधायक के रूप में शपथ लेने के लिए सोमवार को विधानसभा भी उसी अंदाज में पहुंचे।

झारखंड विधानसभा का नया सत्र कई मायनों में अहम है । पहली बार महिला विधायकों की संख्या 12 है और बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन की कार्यवाही शुरु होगी । झारखंड की छठी विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होकर चार दिनों तक चलेगा। पहले दिन निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी विधानसभा के सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।

पहली बार 20 नए विधायक

पहली बार निर्वाचित 20 विधायक, जिनमें जयराम महतो सहित कई युवा और 12 महिला विधायक शामिल हैं, के लिए यह एक नया अनुभव होगा। इनमें से पांच महिला विधायक पहली बार विधानसभा पहुंची हैं।

बीजेपी ने नहीं चुना है नेता प्रतिपक्ष

झारखंड विधानसभा के पहले सत्र (First Session Of Jharkhand Assembly) में नेता प्रतिपक्ष नहीं होगा क्योंकि प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने अभी तक विधायक दल के नेता का चयन नहीं किया है। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने भी विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं किया है। साथ ही, इस बार सदन में एंग्लो इंडियन प्रतिनिधि भी 82वें विधायक के रूप में मौजूद नहीं होंगे। इस विधानसभा सत्र के चार कार्यदिवस होंगे।

Share This Article
Leave a Comment