Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह ने फिर मचाई तबाही, एक ही सीरीज में तीसरी बार कर दिखाया ये कारनामा

Bindash Bol

Jasprit Bumrah : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह को रोक पाना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नामुमकिन हो गया है. इस सीरीज के हर मैच में वह दमदार खेल दिखा रहे हैं. बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. उन्होंने मेलबर्न में भी पर्थ और गाबा जैसी तबाही मचाई. जसप्रीत बुमराह की दमदार गेंदबाजी के चलते ही टीम इंडिया मेलबर्न की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 234 रनों पर ऑलआउट करने में कामयाब रही. जिसके चलते भारत को अब मुकाबला जीतने के लिए 340 रन बनाने हैं.

जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में मचाई तबाही
जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. वहीं, दूसरी पारी में वह और सफल रहे और कुल 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में कामयाब रहे. यानी इस दौरे पर उन्होंने एक बार फिर पंजा खोल दिया. मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 24.4 ओवर गेंदबाजी की और 57 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने सैम कॉनस्टास, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी और नाथन लायन का शिकार किया. इसी के साथ ये इस सीरीज में तीसरा मौका था जब बुमराह ने एक पारी में 5 विकेट लिए. इनके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 13वीं बार ये कारनामा किया.

जसप्रीत बुमराह ने इस दौरे की शुरुआत पर्थ टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने एडिलेड टेस्ट में एक 4 विकेट हॉल लिया. फिर गाबा टेस्ट में उन्होंने एक पारी में 6 विकेट चटकाए थे. अब मेलबर्न में भी उनका ये फॉर्म जारी रहा. पहली पारी में 4 विकेट के बाद दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लेकर मुकाबले में 9 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उन्होंने इस सीरीज में 30 विकेट भी पूरे कर लिए. फिलहाल बुमराह के अलावा कोई और गेंदबाज 20 विकेट का आंकड़ा भी नहीं छू सका है.

ऑस्ट्रेलिया में बुमराह का दबदबा

बता दें, ये तीसरा मौका है जब जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए हैं. इससे पहले उन्होंने इसी साल गाबा में और 2018 में मेलबर्न में ये कारनामा किया था. बता दें, बुमराह के अलावा भारत का और कोई तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच में 9 विकेट नहीं ले सका है. वहीं, बुमराह अकेले ही 3 बार ऐसा कर चुके हैं.

Share This Article
Leave a Comment