Jasprit Bumrah 200 Test Wickets: जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में 200वां शिकार कर रचा इतिहास, बने दुनिया के चौथे सबसे तेज विकेट लेने वाले गेंदबाज

Bindash Bol

Jasprit Bumrah 200 Test Wickets: जसप्रीत बुमराह के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खास रही है। उन्‍होंने इस सीरीज में एक बाद एक ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्‍हें क्रिकेट फैंस शायद ही भूल पाएं। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे इस सीरीज चौथे टेस्‍ट में रविवार को ट्रैविस हेड का विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह ने इतिहास के पन्‍नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। अपने 44वें टेस्ट में स्टार पेसर ने अपना 200वां विकेट लिया और 200 क्लब में शामिल हो गए। अब बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय पेसर बन गए हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही उन्‍होंने कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। आइये एक नजर डालते हैं उनके उन रिकॉर्ड पर-

बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
जसप्रीत बुमराह ने भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले कपिल देव के नाम सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज था। कपिल देव ने भारत के लिए खेलते हुए अपने 50वें टेस्‍ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी। जबकि जसप्रीत बुमराह ने अब अपने 44वें टेस्ट में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली है।

पहली पारी में चार विकेट, दूसरी में भी चार

जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 28.4 ओवर में 99 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को तहस-नहस करते हुए उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और नाथन लायन जैसे खिलाडि़यों को आउट किया था। वहीं दूसरी पारी में उन्‍होंने सैम कोंस्टास को अपना अपना पहला शिकार बनाया और फिर ट्रैविस हेड का विकेट लेते ही 200 टेस्‍ट विकेट पूरे किए। इसके बाद बुमराह ने मिचेल मार्श और एलेक्‍स कैरी का शिकार किया।

कपिल देव का एक सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ा
जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज 2024/25 में अब तक 29 विकेट चटकाए हैं और इसके साथ ही उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का कपिल देव का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। कपिल देव ने 1991-92 में 25 विकेट लिए थे। इससे पहले बुमराह ने 2018-19 में 21 विकेट लिए थे। इस मामले में अब मनोज प्रभाकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिन्‍होंने 1991-92 में ही 19 विकेट अपने नाम किए थे।

सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट (गेंदों पर)

7725 – वकार यूनुस
7848 – डेल स्टेन
8153 – कगिसो रबाडा
8484 – जसप्रीत बुमराह

बेस्ट औसत इन गेंदबाजों को पछाड़ा (टेस्ट में 200 प्लस विकेट पर)
जसप्रीत बुमराह- 19.5
मैल्कम मार्शल- 20.9
जोएल गार्नर- 21.0
कर्टली एम्ब्रोस- 21.0

एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो मेलबर्न टेस्‍ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने नीतीश रेड्डी के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए और ऑस्‍ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की लीड मिली। ऑस्‍ट्रेलिया ने फिलहाल अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं।

Share This Article
Leave a Comment