JMM-कांग्रेस की साजिश से घुसपैठिये छीन रहे रोटी-रोजगार : PM मोदी

Bindash Bol

अरविंद
देवघर : झारखंड के सारठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर रोटी, बेटी और माटी का नारा बुलंद किया है और कांग्रेस-जेएमएम-आरजेठी के गठबंधन पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि झारखंड के गौरव और यहां की पहचान को कभी मिटने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा एक ही मंत्र है, हमने झारखंड बनाया है, इसे हम ही संवारेंगे. घुसपैठियों को लेकर उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नारी शक्ति और नौजवानों के उत्थान के लिए वचनबद्ध है.

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां आदिवासियों की घटती संख्या पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या आधी हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है.उन्होंने झारखंड में घुसपैठ बढ़ने को लेकर कांग्रेस-जेएमएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए स्थानीय लोगों का रोटी और रोजगार छीन रहे हैं.

घुसपैठियों ने लोगों की रोटी छीन ली- मोदी


प्रधानमंत्री ने कांग्रेस-जेएमएम पर घुसपैठियों के लिए रातों-रात पक्के कागज बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन हड़पी गई. इन घुसपैठियों ने यहां के लोगों का रोजगार छीना और रोटी भी छीन ली.

पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा कि घुसपैठियों के मुद्दे पर यहां की सरकार का रवैया तो चौंकाने वाला है. जेएमएम सरकार ने कोर्ट में कह दिया कि झारखंड में कोई घुसपैठ हुई ही नहीं है.

रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा जरूरी- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं यहां सबको सावधान करने आया हूं. घुसपैठियों की बढ़ती संख्या से यहां के लोगों को पानी तक मिलना मुश्किल हो गया है. रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा अहम है. प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर भी बिना नाम लिये हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने साफ कर दिया है कि वो SC/ST/OBC आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गठबंधन के दलों पर परिवारवाद बढ़ाने का आरोप लगाकर हमला किया. उन्होंने कहा कि JMM, कांग्रेस, RJD- इन सभी दलों के नेताओं को केवल अपने परिवार के भविष्य की चिंता है.

Share This Article
Leave a Comment