Jharkhand : एक अफसर की पत्नी 3 दिन रही डिजिटल अरेस्ट, 60 लाख गंवाए, बाप-बेटे की जोड़ी ने कैसे की ठगी? पूरी कहानी

Sushmita Mukherjee

Jharkhand : डिजिटलाइजेशन के इस दौर में साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधी भी बेहद हाईटेक हो गए हैं. झारखंड की राजधानी रांची में साइबर ठगों ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट करते हुए लगभग 60 लाख रुपए की ठगी की. अपराधियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया था और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी थी. पीड़िता झारखंड के एक अधिकारी की पत्नी हैं और रांची के हिंदू क्षेत्र में रहती हैं.

पीड़िता ने सीआईडी के साइबर क्राइम थाने में 28 मार्च 2025 को केस दर्ज कराया था. इसके बाद जांच में जुटी सीआईडी और साइबर थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी बाप-बेटे हैं. ये बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के टिकिया टोली महेंदु के रहने हैं .

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया अरेस्ट

पुलिस ने आरोपी पिता अजय कुमार सिन्हा और उसके बेटे सौरभ शेखर को गिरफ्तार किया है. बाप-बेटे की जोड़ी ने फेक सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट कर महिला से लगभग 60 लाख रुपए की ठगी की है.

आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल, तीन सिम कार्ड ,दो आधार कार्ड, दो चेक बुक बरामद हुए हैं. पूछताछ के क्रम में सीआईडी की क्राइम ब्रांच की टीम को यह जानकारी मिली कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति के नाम पर बैंक में खाता खुलवा, जिसमें एक ही दिन में करीब डेढ़ करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. ये पैसे देश के अलग-अलग राज्यों से ट्रांसफर हुए थे.

इसी खाते में रांची की रहने वाली पीड़िता से भी 60 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए गए थे. पुलिस दोनों अपराधियों से ये पता करने में जुटी है कि अबतक इन्होंने कितने लोगों को निशाना बनाया.

साइबर ठगी की सूचना तुरंत पुलिस को दें

अफसरों ने कहा कि किसी भी सरकारी एजेंसी का अफसर वीडियो कॉल के माध्यम से गिरफ्तारी नहीं करता है. यह एक जाल है. साइबर अपराधी ऐसे ही धमकाकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर रहे हैं. इसलिए ऐसे लोगों के कॉल को न उठाए. अगर कोई साइबर अपराधियों का शिकार हो भी जाता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. बैंक डिटेल, ओटीपी, यूपीआई पिन किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें. यदि कोई खुद को अधिकारी बात कर कॉल करता है और पैसे की मांग करता है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत करें या www. cybercrime.gov.in पर शिकायत करें.

Share This Article
Leave a Comment