Jharkhand : रामगढ़ में कोयला खदान धंसने से 3 मजदूरों की मौत, 5 अब भी फंसे

Bindash Bol

Jharkhand : रामगढ़ में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। कुजू के महुआ टुंगरी इलाके में अवैध रूप से चल रही कोयला खदान अचानक धंस गई, जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य अब भी अंदर फंसे हुए हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जहां हादसा हुआ वह खदान पहले सीसीएल की थी, लेकिन अब बंद हो चुकी थी। बावजूद इसके, करीब 10 लोग अवैध रूप से कोयला निकालने के लिए खदान के भीतर काम कर रहे थे। बारिश के कारण खदान की दीवारें कमजोर हो गई थीं, जिसकी वजह से खदान भरभराकर गिर पड़ी। मृतकों की पहचान वकील करमाली, इम्तियाज और निर्मल मुंडा के रूप में हुई है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है ताकि अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

Share This Article
Leave a Comment