Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई को झारखंड दौरे पर आएंगी. अपनी इस यात्रा के दौरान वे देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पहले दीक्षांत समारोह का उद्घाटन करेंगी. यह अवसर राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है, क्योंकि देवघर एम्स झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा दे रहा है.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और तैयार है. राजधानी रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक की सभी अप्रोच सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रही हैं. पहले दिन यानी 31 जुलाई को एम्स, देवघर के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. उसी दिन रांची लौटकर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी. अगले दिन 1 अगस्त को धनबाद के आईआईटी-आईएसएम के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. उनके झारखंड दौरे को लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा रेस है. तीनों शहरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
31 जुलाई को होगा राष्ट्रपति का आगमन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दोपहर 12.20 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहां से सड़क मार्ग के जरिए दोपहर करीब 1 बजे एम्स, देवघर पहुंचेंगी. दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक का समय लंच के लिए रिजर्व रहेगा. अपराह्न 3 बजे फैकल्टी और 2019 बैच के एमबीबीएस छात्रों के साथ ग्रुप फोटो सेशन होगा. अपराह्न 3.10 बजे एम्स, देवघर में दीक्षांत समारोह का आयोजन शुरु होगा. अपराह्न 3.30 बजे राष्ट्रपति 4 गोल्ड मेडलिस्ट और 5 मेरिटॉरियस छात्रों को सम्मानित करेंगी.
अपराह्न 3.35 बजे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का संबोधन होगा. उसके बाद अपराह्न 3.40 बजे झारखंड के गवर्नर का संबोधन होगा. अपराह्न 3,45 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छात्रों को संबोधित करेंगी. शाम 4.30 बजे राष्ट्रपति देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहां से शाम 5.25 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहां से शाम 5.55 बजे रांची स्थित राजभवन पहुंचेंगी और रात्रि विश्राम करेंगी. अपराह्न 6.30 से 7 बजे का समय रिजर्व रखा गया है.
1 अगस्त को आईआईटी-आईएसएम धनबाद के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी
राष्ट्रपति सुबह 9.30 बजे राजभवन से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी. सुबह 10 बजे रांची एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगी. पूर्वाह्न 11.40 बजे दुर्गापुर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर धनबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगी. दोपहर 12 बजे वो धनबाद के आईआईटी-आईएसएम कैंपस पहुंचेंगी. वहां गोल्ड मेडलिस्ट 33 छात्रों, मेंबर्स और सिनेटर्स के साथ फोटो सेशन होगा. इसके बाद अटल कम्यूनिटी इनोवेशन सेंटर के अधीन ट्राइबल महिलाओं द्वारा कम्यूनिटी इनोवेशन से जुड़े एक्जीबिशन का अवलोकन करेंगी.
12.20 बजे से 1.20 बजे तक आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. 12.40 बजे संस्थान के 10 वर्ष के स्वर्णिम दौर पर आधारित पोस्टल स्टांप राष्ट्रपति जारी करेंगी. अपराह्न 12.45 बजे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ पी.के.मिश्रा को DSc(Honoris Causa) डिग्री से सम्मानित करेंगी. उसके बाद 12.50 बजे 20 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित करेंगी.
अपराह्न 1 बजे राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का संबोधन होगा. अपराह्न 1.05 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का संबोधन होगा. अपराह्न 1.15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विद्यार्थियों को संबोधित करेंगी. इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हो जाएगा. अपराह्न 3.10 बजे धनबाद एयरपोर्ट पहुंचकर अपराह्न 3.20 बजे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए राष्ट्रपति उड़ान भरेंगी और वहीं से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी.
राष्ट्रपति अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में करीब 25 घंटा झारखंड में रहेंगी. बता दें कि इससे पूर्व 11 जून को एम्स, देवघर में पहला दीक्षांत समारोह होना था. तब कुछ अपरिहार्य कारणों से राष्ट्रपति का दौरा टल गया था.
ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव
राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है…
- 31 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
- शाम 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों पर भी रोक लगाई गई है.
- 1 अगस्त को भी विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेंगे, जिनका निर्धारण मौके की आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा.
हरमू रोड, सहजानंद चौक, एयरपोर्ट रोड जैसे मार्गों को राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने के समय पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इन रास्तों पर बैरिकेडिंग और विशेष सजावट की व्यवस्था की जा रही है.
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं.
