उज्जवल कुमार सिन्हा
रांची : झारखंड और महाराष्ट्र में शनिवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम आए। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत हुई है। झारखंड में INDIA गठबंधन की जीत हुई है। झारखंड में हेमंत सोरेन की झामुमो (JMM) ने 34 सीटें जीती हैं। इस बीच, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) पार्टी के एकमात्र नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो ने रविवार को अपनी सीट मांडू से इस्तीफा देने की पेशकश की है।
AJSU पार्टी प्रमुख भी हारे चुनाव
शनिवार को चुनाव जीते निर्मल महतो ने कहा कि पार्टी प्रमुख सुदेश महतो विधानसभा के लिए निर्वाचित हो सकें, इसलिए वह अपनी सीट से विधायक पद से इस्तीफा देंगे। मालूम हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रमुख सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं।
केवल एक सीट पर AJSU जीती चुनाव
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी आजसू पार्टी ने झारखंड में 10 सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन केवल एक सीट पर जीत हासिल कर सकी और वह भी मात्र 231 वोट के मामूली अंतर से चुनाव जीता है। इस इकलौती एक सीट से चुने गए विधायक भी अब इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं।
इसलिए देना चाहते हैं इस्तीफा
मांडू से नवनिर्वाचित विधायक ने कहा, ‘मैंने विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए सुदेश महतो को पत्र भेजा है। उनसे अनुरोध किया है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए, ताकि वह यहां (मांडू) से उपचुनाव लड़ सकें और विधानसभा के लिए निर्वाचित हो सकें।’
सुदेश महतो समेत 9 उम्मीदवार हारे चुनाव
बता दें कि सुदेश महतो सिल्ली सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार अमित कुमार से 23,867 मतों से हार गए हैं। इसके साथ ही पार्टी के 8 और अन्य उम्मीदवार भी चुनाव हारे हैं। आजसू ने सिर्फ मांडू सीट पर ही जीत दर्ज की है।