JHARKHAND SCHOOLS CLOSED : झारखंड में शीतलहर का असर, नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद

Bindash Bol

JHARKHAND SCHOOLS CLOSED : झारखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों को बड़ी राहत दी है. शीतलहर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 7 जनवरी से 13 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं यथावत चलेंगी. वहीं शिक्षक पहले की तरह स्कूल आएंगे और बच्चों का घर-घर जाकर सर्वे करने समेत अन्य कार्य करेंगे.

गौरतलब हो कि झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग लगातार लोगों को शीतलहर से बचने की अपील कर रहा है. चिकित्सक ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने झारखंड के सभी स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है.

Share This Article
Leave a Comment