Jharkhand Weather: झारखंड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. 2 अप्रैल के बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश व ओले गिरने की संभावना जताई गई है.मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होगी. कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के आसार जताए गए हैं. इस बदलाव के कारण गर्मी से राहत मिलेगी. बारिश होने के कारण तापमान में पांच से सात डिग्री तक कमी आ सकती है. ऐसे लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. आइए जानते हैं पूरे झारखंड के मौसम का हाल.
2 अप्रैल से बदल जाएगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 2 अप्रैल से मौसम करवट लेगा. लगातार 3 दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ गरज के साथ वर्षा और वज्रपात की संभावना है.
इन जिलों में होगी बारिश
2 अप्रैल को गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम में बदलाव होगा. तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आनेवाली नमी के कारण दो अप्रैल के बाद आसमान में बादल छाएंगे. इस दौरान भी कुछ इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है.
झारखंड के मौसम को लेकर जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची समेत राज्य में तीन अप्रैल से मौसम में बदलाव होगा. इससे गर्मी कम होगी. राज्य में तीन अप्रैल से ओलावृष्टि होने के साथ तेज हवा चलने और कहीं-कहीं वज्रपात होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.