Jharkhand Weather : झारखंड की राजधानी रांची में शाम के समय हल्की बूंदाबांदी देखी गई. ऐसे में यही स्थिति झारखंड के अन्य जिलों में भी देखी गई. वहीं, अब मॉनसून भी केरल में 1 सप्ताह पहले ही दस्तक दे चुका है. ऐसे में अब लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि झारखंड में भी पहले हफ्ते तक मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. अब लोगों को गर्मी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बंगाल की खाड़ी के निम्न दबाव का असर खत्म होने के बाद मॉनसून का असर दिखना शुरू हो जाएगा.
इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
वहीं, झारखंड के कुछ जिलों में अच्छी खासी बारिश दर्ज हुई. पाकुड़ के साथ-साथ गुमला, दुमका, लोहरदगा, रांची, खूंटी, हजारीबाग जैसे जिलों में शाम के समय अच्छी खासी बारिश देखने को मिली. आलम यह रहा की रोड पर जल जमाव की स्थिति की वजह से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पलामू रहा सबसे गर्म जिला
वहीं, पिछले 24 घंटे में पाकुड़ में सबसे अधिक 64.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि पलामू में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान 21.1 डिग्री लातेहार में दर्ज की गई.
आज पूरे राज्य में येलो अलर्ट
वहीं, आज झारखंड में दोपहर के 2:00 बजे के बाद मौसम बदलने की संभावना है. इस दौरान हल्की बारिश के साथ-साथ गर्जन और वज्रपात भी देखने को मिल सकता है. जहां 40-50KM की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है.
29 मई तक ऐसी ही रहेगी स्थिति
रांची मौसम केंद्र के मुताबिक, 29 मई तक बंगाल की खाड़ी के निम्न दबाव का असर झारखंड में देखने को मिलेगा. ऐसे में दोपहर से लेकर शाम या फिर रात में भी अच्छी खासी बारिश की संभावना है. साथ ही आंधी-तूफान भी चल सकता है. ऐसे में लोगों को 29 मई तक गर्मी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.