Jammu: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है. दक्षिणी कश्मीर का इलाका कुलगाम में अभी कुछ और आतंकियों के फंसे होने की संभावना बताई जा रही है. इस मुठभेड़ में 2 जवानों के भी घायल होने की सूचना है. सेना के जवानों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग जारी है. ये एनकाउंटर कुलगाम के बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में चल रहा है.
दरअसल, दक्षिण कश्मीर में कुलगाम और शोपियां जिलों की सीमा से सटे बिहिबाग-कादर में पुलिस और सुरक्षा बलों के घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रही थी. इसी के दौरान 4-5 आतंकवादियों का एक समूह होने की सूचना मिली. जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.