Kalpana Soren : राजनीति में एक ब्रांडेड नाम
Kalpana Soren : मार्च 1985 में जन्मी कल्पना, ओडिशा से एमबीए की डिग्री के साथ इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा अपने पति हेमंत सोरेन की जनवरी 2024 में गिरफ्तारी के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा. उन्होंने अपने पति और झारखंड के तत्कालीन सीएम की विरासत संभाली.
कल्पना सोरेन झारखंड की राजनीति में अब एक ब्रैंडेड नाम हैं. कुछ ही महीने पहले सक्रिय राजनीति में एंट्री करने वाली कल्पना ने खुद को काफी परिपक्व और अनुभवी नेता के रूप में जनता के सामने पेश किया है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह झामुमो के लिए स्टार प्रचारक बनकर उभरी हैं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की उनकी तेजतर्रार शैली और पार्टी के कार्यक्रमों में उनके भाषणों ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया है. कल्पना सोरेन का झामुमो कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बहुत अच्छा कनेक्ट है. वह जिस सकारात्मक भाव-भंगिमा के साथ खुद को व्यक्त करती हैं, उससे बड़ी भीड़ उनकी ओर खींचती है.
- केंद्रीय विद्यालय से पढ़ी हैं कल्पना सोरेन, राजनीति से पहले करती थीं ये काम.
- झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. 13 और 20 नवंबर को वोटिंग हुई और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए. इस बार भी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से विजयी घोसित हुई.
- राजनीति में एंट्री से पहले ही कल्पना ने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. आइए जानते हैं, राजनीति में आने से पहले क्या करती थीं कल्पना सोरेन, कहां से की है पढ़ाई.
- कल्पना सोरेन उड़ीसा के मयूरहंस जिले की रहने वाली हैं. उनका पैत्रिक गांव उड़ीसा के मयूरगंज जिले के बारीपदा में है. उनका जन्म 1976 में रांची में हुआ था.
- उनके पिता अंपा मुरमो सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी थे और उनकी मां एक हाउसवाइफ थीं.
- कल्पना सोरेन ने अपनी स्कूली पढ़ाई बारीपदा के केंद्रीय विद्यालय से पूरी की है.
- उनकी रुचि व्यवसाय प्रबंधन में थी, इसलिए बीटेक के बाद उन्होंने इसी विषय में एमबीए कर मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की.
- बीबीसी न्यूज के अनुसार, झारखंड में उनकी पहचान एक बिजनेस वूमेन और समाजसेविका के तौर पर भी है.
- वे रांची में एक प्ले स्कूल की संचालिका रह चुकी हैं और एक निजी कंपनी की निदेशक भी रही हैं.
- फरवरी 2006 में हेमंत सोरेन से शादी के बाद से वे रांची में रहती हैं.