Kavi Sammelan : बिंदास बोल अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

Bindash Bol


धीरज कुमार

Kavi Sammelan : कोडरमा/ झुमरी तिलैया : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को झुमरी तिलैया के विवाह बैंक्वेट हॉल में बिंदास बोल अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन टीम जेजे सुप्रीमो जुगनू जयंत, बिंदास बोल के मधुकर श्रीवास्तव तथा उपस्थित कवियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। साहित्य और संस्कृति को समर्पित इस कार्यक्रम में मशहूर हास्य कवि शंभू शिखर, प्रख्यात मिश्रा, शेखर त्रिपाठी, चंदन प्रजापति, प्रीति पांडे, शालिनी सहबा तथा अनमोल कुमारी ने अपने व्यंग और काव्य पाठ के माध्यम से खूब हंसाया। इस दौरान हास्य कवि शंभू शिखर ने कई राजनेताओं को लपेटे में लिया। उन्होंने कहा कि झुमरी तिलैया और कोडरमावासियों को प्रशंसा करते हुए कहा कि कोडरमा और यहां के लोग काफी अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि झुमरी तिलैया जैसे जगहों में इतना वृहद कवि सम्मेलन करवाने के लिए टीम जेजे सुप्रीमो जुगनू जयंत तथा बिंदास बोल के मधुकर श्रीवास्तव बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम का संचालन बिंदास बोल के धीरज कुमार तथा राजीव रंजन शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र दास, अजीत कोहिनूर, खूबलाल साव, शंकर साव, उदय चंद्र किशोर, रवि पासवान, सूरज यादव, डॉ वीरेंद्र पासवान, आफताब आलम, सद्दाम अंसारी, रोहित कुमार रघु, परवेज आलम, गोपाल कुमार गुतुल, सुभाष पंडित, विक्की केसरी, लखन सिंह, संदीप सिंह, सीता राम साव, किशोर साव, पुनेश्वर कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

Share This Article
Leave a Comment