रेहान अहमद
KL Rahul : आज के RCB बनाम DC के मैच का 15वा ओवर,उन सभी लोगों के मुंह पर एक करारा तमाचा है जो कुछ दिन पहले तक केएल राहुल की हैसियत और नियत पर सवाल उठाते थे। क्या कुछ नहीं कहा गया राहुल को, पर ये संत आदमी लड़ता रहा जूझता रहा, और आज जो उसने किया है, वो क्रिकेट में इंटेलीजेंस और पावर की एक कमाल की मिसाल है। क्रिकेट वो खेल है जहां सिचुएशन को हमेशा आंकड़ों से ऊपर माना जाता रहा है। सिचुएशन ये थी कि 15वे ओवर की पहली गेंद से पहले बारिश शुरू हो गई, राहुल के पास उस वक्त तो,कोई डेटा नहीं था कि कितना स्कोर चाहिए DC को DLS से जीतने के लिए। पर दो बाते कंफर्म थी, एक ये कि अगर बारिश आने से पहले जितना ज्यादा रन बना देंगे DLS में आगे रहने की उम्मीद उतनी ज्यादा रहेगी, और अगर गलती से विकेट गिर गया तो DLS में पीछे होने के चांसेज ज्यादा बढ़ जाएंगे।राहुल ने इस ओवर में 22 रन मारे, कहने को तो इस सीजन में 20 से ज्यादा वाले ओवर बहुत आए है,पर इससे खूबसूरत कोई नहीं था। क्योंकि राहुल को एक वक्त में दो बातों का ख्याल रखना था, रन भी बनाना है,और विकेट भी नहीं गिरने देना है, और अगर आप उस ओवर में राहुल के शॉट देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि राहुल के हर शॉट में इंटेंट और पावर तो फूल था, पर रिस्क जीरो।ये एक ओवर उन लोगो के हर सवाल का जवाब है जो द्रविड़ से लेकर गंभीर तक सब के पीछे इस बात के लिए पड़े हुए थे कि ये राहुल को क्यों खिला रहे है। क्रिकेट में एबिलिटी और इंटेलिजेंस का सबसे खतरनाक मिश्रण मौजूदा वक्त में विराट कोहली है, इंडियन टीम कोई टूर्नामेंट नहीं हारेगी अगर KL राहुल अपने आधे पोटेंशल को भी कैश कर गया तो, वन ऑफ द बेस्ट बैट्समैन ऑफ दिस एरा…
KL Rahul : वन ऑफ द बेस्ट बैट्समैन ऑफ दिस एरा…

Leave a Comment
Leave a Comment