Koderma : कोडरमा के राहुल यादव ने किया कमाल! कुश्ती के दम पर देश सेवा के लिए भारतीय सेना में हुए शामिल

Dhiraj Kumar
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}
  • खेल कोटे से सरकारी नौकरी पाने वाले कोडरमा के पहले खिलाड़ी बने राष्ट्रीय पदक विजेता राहुल

Koderma : कोडरमा जिले के लिए यह गर्व का क्षण है, जब राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान राहुल कुमार यादव ने अपनी कड़ी मेहनत और कुश्ती के जुनून के दम पर भारतीय सेना (आर्मी एयर डिफेंस) में जगह बना ली है। वह खेल कोटे से सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले कोडरमा जिले के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने जिले के कुश्ती परिवार और खेल जगत में खुशी की लहर ला दी है।
संघर्ष भरा रहा सफर
किसान सीता राम यादव और गृहणी पार्वती देवी के पुत्र राहुल का कुश्ती का सफर चुनौतियों से भरा रहा। उन्होंने वर्ष 2017 में कोडरमा जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एन.आई.एस. राष्ट्रीय कुश्ती कोच आकाश कुमार सेठ के मार्गदर्शन में अभ्यास शुरू किया। शुरुआती दिनों में, राहुल प्रतिदिन उरमा गवां से तिलैया तक लगभग 14 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करके अभ्यास के लिए आते थे।
दूरी की समस्या के कारण, 2018 में उन्होंने कुश्ती संघ के कार्यालय में ही रहकर अभ्यास जारी रखा। इस अथक प्रयास का फल जल्द ही मिला। उन्होंने विभिन्न राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किए, जिसके आधार पर उन्हें राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला।
राष्ट्रीय मंच और अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण
बेहतर प्रदर्शन के कारण, राहुल का चयन हरियाणा के हिसार स्थित साई सेंटर में हो गया। साई सेंटर में चार वर्षों के गहन अभ्यास के दौरान उन्हें कई बार विदेश यात्रा का मौका मिला और उन्होंने अज़रबैजान जैसे देशों में भी कुश्ती का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के लिए पदक जीतने पर उन्हें राज्य सरकार से ₹75,000 की छात्रवृत्ति भी मिली।
कोच की प्रतिक्रिया
राहुल की इस शानदार उपलब्धि पर उनके प्रशिक्षक और कोडरमा जिला कुश्ती संघ के सचिव आकाश कुमार सेठ ने कहा, “राहुल ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। एक किसान परिवार से आने के बावजूद उसने 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर अभ्यास किया और कभी हार नहीं मानी। आज वह सेना में जाकर न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर रहा है। कोडरमा के लिए यह गौरव का क्षण है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह देश सेवा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा।”
देश सेवा का सपना हुआ साकार

इसी राष्ट्रीय पदक की उपलब्धि के आधार पर, राहुल ने सितंबर 2024 में आर्मी एयर डिफेंस के लिए ट्रायल दिया और खेल कोटे से भारतीय सेना में शामिल होने के लिए चयनित हो गए। उन्होंने 1 मई 2025 से 3 दिसंबर 2025 तक आर्मी एयर डिफेंस सेंटर, ओडिशा से सफलतापूर्वक अपनी ट्रेनिंग पूरी की।
सफलता का श्रेय
राहुल कुमार यादव ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने कुश्ती प्रशिक्षक आकाश कुमार सेठ को दिया, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपने माता-पिता, बड़े भाई राजेश यादव, और गांव के ही रणजीत यादव, संदीप यादव, और मित्र खूबलाल यादव कुश्ती प्रशिक्षिका ईशा गुप्ता के निरंतर सहयोग के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
कोडरमा के खेल जगत ने राहुल की इस उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment