- पुलिया टूटा तो प्रखंड और जिला मुख्यालय से कट जाएंगे कई
Koderma : चंदवारा प्रखंड के सुदूर सुदूरवर्ती पंचायत बेंदी केभीतिया गांव स्थित झारखंड-बिहार को जोड़ने वाली पुलिया राहगीरों को मौत का दावत दे रहा है। वो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हजारीबाग और बिहार तक जाने वाली इस लाइफ लाइन सड़क बने पुलिया काफी जर्जर हो गई है। अगर यह पुलिया टूटा तो दर्जनों गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से टूट जाएगा। जिससे ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि बोंगादाह, भीतिया, छतारा गांव की भौगोलिक स्थिति जंगलों और पहाड़ों से घिरा है। चंदवारा प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र का यह इलाका काफी पिछड़ा है। सुदूरवर्ती और जंगली क्षेत्र होने के कारण इस इलाके में न तो कोई अधिकारी पहुंच पाते हैं और ना ही कोई जनप्रतिनिधि पहुंचते हैं। यही वजह है कि इस इलाके में विकास की गति अपेक्षाकृत कम हुई है। 2011 में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा इस पुलिया का निर्माण किया गया था। पिछले साल बारिश में पानी का तेज बहाव से होने से है पुलिया के बीच में बने दोनों सपोर्ट सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे पुलिया के टूटने की संभावना बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने कहा पुलिया टूटा तो आवागमन हो जाएगा ठप
ग्रामीणों का कहना है कि अगर भारी वाहन इस पुलिया से गुजर जाए तो पुलिया टूट कर छोटकी नदी में समा जाएगी। जिससे सुदूरवर्ती गांव के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होगी। ज्ञात हो कि इसी रास्ते से भंडरा, परसातरी, लोहरा, भगहर, घरसरी, दुन्दु, गुरपा समेत कई गांव के लोग आवागमन करते हैं। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इलाके में आवागमन बाधित हो जाएगा। इस संबंध में चंदवारा बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा ने कहा कि जल्द ही एक टीम भेज कर पुलिया की वस्तु स्थिति की जांच कराने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.